क्या आपको कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला मोबाइल प्लान ढूंढ रहे हैं तो बीएसएनल आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। जहां जिओ ,एयरटेल और वोडाफ़ोन आईडिया ने अपने प्लांस महंगे कर दिए है बीएसएनल अभी भीकिफायती प्लान्स के लिए फेमस है साथ ही बीएसएनएल 4G 5G नेटवर्क तेजी से आगे बढ़ रहा है जिससे यूजर बेस बढ़ता जा रहा है।
BSNL का 197 रूपये वाला प्लान
अगर आप बीएसएनल यूजर है या किसी दूसरी कंपनी से बीएसएनएल में पोर्ट करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके 197 रुपए वाले प्लान के बारे में जरूर जानना चाहिए । इस प्लान की कीमत ₹200 से कम है और यह आपको 70 दिनों तक रिचार्ज की चिंता से मुक्त करता है।
इस प्लान में क्या-क्या फायदे मिलते हैं?
बीएसएनएल के 197 रुपए वाले प्लान में कई फायदे मिलते हैं।
70 दिनों की वैधता 70 दिनों तक दोबारा रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
रोजाना 2GB जीबी डेटा – 18 दिनों तक आपको हर दिन 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा।
अनलिमिटेड कॉलिंग- पहले 18 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और सुविधा मिलेगी।
100 संस प्रतिदिन -शुरुआत के 18 दिनों तक हर दिन 100 एसएमएस भेज सकते हैं।
18 दिन के बाद क्या होगा
इस प्लान की कुल वैधता 70 दिनों की है, लेकिन डेटा, कॉलिंग और SMS के फायदे केवल पहले 18 दिनों के लिए ही मिलते हैं।
18 दिन के बाद -अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा बंद हो जाएगी। अगर कॉलिंग और एसएमएस अलग से जारी रखना है तो आपको अलग से रिचार्ज करना होगा।
डेटा की स्पीड – 18 दिनों के बाद डेटा की स्पीड कर 40 केबीपीएस हो जाएगी। जिससे आप और बेसिक इंटरनेट ब्राउजिंग रिकॉर्ड चैटिंग कर सकते हैं।
यह प्लान किसके के लिए सही है ?
जो लोग कम डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और सिर्फ व्हाट्सएप चैटिंग , हल्की ब्राउंजिंग करते हैं उनके लिए प्लान बेस्ट है।
अगर आपलम्बी वैधता के साथ कम कीमत वाला प्लान चाहते हैं और बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है।
BSNL की बढ़ती लोकप्रियता
आजकल BSNL की लोकप्रियता इसलिए बढ़ रही है क्योंकि Jio, Airtel और Vi ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं। ऐसे में कई यूजर्स BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। साथ ही BSNL 4G और 5G नेटवर्क को तेजी से एक्सपैंड कर रहा है, जिससे आने वाले समय में इसकी सर्विसेज़ और भी बेहतर हो सकती हैं।