रिलेशन की शुरुआत में कुछ लोगों के लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस है तो कुछ लोगों के लिए जिंदगी भर का दर्द। ऑनलाइन डेटिंग ट्रेंड ने जारी रिलेशनशिप को स्मूद बनाने का काम किया है। वहीं कई सारे लोग इसके जरिए सामने वाले के इमोशंस से खेलने लगते हैं। रिश्तो के इस मॉडर्न जमाने में अगर आप सतर्क नहीं रहे तो ,बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं और ब्रेड क्रंबिंग का शिकार हो सकते है। यहां जानते हैं क्या है यह ट्रेंड।
क्या है ब्रेडक्रम्बिंग
ब्रेडक्रम्बिंग में व्यक्ति रिलेशनशिप में किसी तरह के कमिंटमेंट से बचता है। आपसे फ्लर्ट करके आपको इंगेज रखता है। लेकिन आपके साथ इंवॉल्व नहीं होता है। इसमें ब्रेडक्म्ब्रस का तो कुछ नहीं जाता लेकिन सामने वाले के मेंटल हेल्थ पर असर पड़ सकता है। हालांकि कुछ ऐसे सिग्नल्स है जिसमें आप ऐसे व्यक्ति की पहचान कर सकते हैं। और खुद को मिस यूज होने से बचा सकते हैं।
ब्रेडक्म्ब्रस के संकेत जिसे ना करें इग्नोर
मर्जी से आना जाना
ब्रेडक्म्ब्रस आपकी सुवुधा मनमुताबिक बिल्कुल नहीं चलते और करते। लोगों को उलझाकर रखना इनकी खूबी होती है । कई बार एकदम से गायब हो जाते है। जब आपकी जरूरत फील होती है तो कई बहाना मार कर वापसी कर लेते हैं । दिनों- दिन तक आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करते। लेकिन जब कभी आप उनके साथ ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो तरह-तरह से ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं।
फ्यूचर से कोई मतलब नहीं
ऐसे लोग आपके साथ आप सीरियस मुद्दे पर बातचीत करने से बचते हैं। जब भी आप उनसे रिलेशनशिप के फ्यूचर पर बात करेंगे तो वैसे इसे मजाक में टाल देंगे और तो ऐसी सीरियस बातों से इरिटेट भी होते हैं और उसका ठीकरा आपके सिर पर फोड़ बादेते है। बातो को घुमाकर फिराकर टॉपिक चेंज करने की कोशिश करते हैं।
जरूरत पड़ने पर याद करना
यह बहुत बड़ा संकेत है ब्रेड कंबर्स। वो आपको अपनी सुविधा के हिसाब से अप्रोच करते हैं। जब वह बोर हो रहे होंगे घूमने फिरने ,चिटचैट के लिए उन्हें कोई नहीं मिल रहा होगा। तब आपको याद करेंगे। इस चीजों को इग्नोर करने की गलती ना करें।
मिलने से कतराना
ब्रेडक्रम्ब्र्र इन डायरेक्टली आपसे खूब बातें करेंगे। लेकिन जब भी आमने-सामने मिलने की बात है तो इससे बचते हैं। किसी तरह एक बार मिल भी ले ,तो दूसरी बार किसी न किसी बहाने से मिलने से बचने की कोशिश करते हैं। लेकिन आपको मिलने की उम्मीद को नहीं तोड़ते। मतलब यह है कि एक तरह से आपको उलझा कर रखते हैं।