Bollywood Old Song: 70 के दशक में बने इस गाने में मुमताज ने मॉडर्न अंदाज से उड़ा दिए थे फैंस के होश, आशा और बर्मन की जादुई आवाज ने लोगों को बना दिया था क्रेजी

Saroj kanwar
3 Min Read

70’s Superhit Hindi Song: 70 के दशक में हिंदी संगीत जगत की पार्श्व गायिका आशा भोसले और आरडी बर्मन की आवाज में एक गाना आया था,  जिसे टाइटल दिया गया था…. ‘दुनिया में लोगों को’। इस गाने (Old Hindi Song) में आशा भोसले और आरडी बर्मन की आवाज में लोगों को दीवाना बना दिया था। इससे भी उपर इस गाने में चर्चा का विषय रही मुमताज। 70 के दशक की सबसे चर्चित अदाकारा मुमताज (Mumtaj) का ‘दुनिया में लोगों को’ गाने में अंदाज देखकर फैंस हक्के-बक्के रह गए। इस गाने में मुमताज के बिंदास अंदाज ने उन्हें अपने करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। 

यह सुपरहिट गाना राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज पर फिल्म आ गया था। गाने के बोल आनंद बक्शी जी ने लिखे थे और संगीत आरडी बर्मन (RD Burman) की का था। इस गाने ने 1972 में रिलीज होने के बाद कई वर्षों तक धूम मचा दी थी। आज के दौर में भी लोग इस गाने की वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं। 

‘दुनिया में लोगों को’ गाने (Old Song) में मुमताज अपने अलग अंदाज से बन गई थी अखबारों की हेडलाइंस 

70 के दशक में आशा भोसले और आरडी बर्मन (Asha Bhosle and RD Burman song) की आवाज में स्वरबद्ध किए गए ‘दुनिया में लोगों को’ गाने में मुमताज ने अपनी कमसिन अदाओं और अलग अंदाज का ऐसा जादू चलाया कि लोग पागल हो गए। इस गाने (Old Hindi song)  में सबसे ज्यादा चर्चा कभी से उसे दौर में मुमताज ही रही। इस गाने में मुमताज की खूबसूरती और मॉडर्न लुक दोनों ने ही फैंस को आकर्षित होने पर मजबूर कर दिया था। 

बताया जाता है कि गाने में बेहतरीन अदाकारी के चलते उन दिनों मुमताज (Mumtaj) सभी अखबारों की हैडलाइंस बन गई थी। 70 के दशक में लोग मुमताज के अभिनय और खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे थे। आशा भोसले और आरडी बर्मन की आवाज में बने इस गाने (70’s Hit Song) ने उसे दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थी। 

53 वर्षों के बाद भी लोग कर रहे हैं ‘दुनिया में लोगों को’ गाने (Old Hindi Song) को खूब सर्च

‘दुनिया में लोगों को’ गाने में मुमताज और राजेश खन्ना (Mumtaz and Rajesh Khanna) की दर्शकों को लाजवाब कैमिस्ट्री देखने में मिली थी। उस दौर में ही नहीं बल्कि आज के दौर में भी लोग मुमताज के दमदार अभिनय को देखने के लिए यूट्यूब पर 53 वर्ष पुराना यह गाना (Old Hindi Song) सर्च करते रहते हैं। आज के दौर में भी आशा भोसले की जादुई आवाज और आरडी बर्मन के दिल को छू लेने वाले संगीत के चलते यह गाना (Asha Bhosle song) लोगों की प्लेलिस्ट में जिंदा है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *