Best Investment: केवल 500 रूपये का महीने का निवेश कर आप कर सकते है अपने भविष्य को सुरक्षित ,यहां जाने निवेश का सही तरीका

Saroj kanwar
2 Min Read

अपने आने वाले कल को बेहतर बनाने की सबसे सही तरीका आज सही निर्णय लेना है। हमारी कमाई का एक हिस्सा निवेश में लगाना जरूरीहै ताकि कि भविष्य में आर्थिक परेशानी से बचा जा सके। अक्सर लोग खर्चो में उलझकर निवेश की ओर ध्यान नहीं दे पाते लेकिन अगर महीने में ₹500 बचा सकते हैं तोयह छोटी सी शुरुआत भी बड़ी फंड का आधार बन सकती है।

अगर अभी छोटे निवेश भविष्य सवर्ण चाहते हैं कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए है।

SIP

निवेश के लिए म्यूचुअल फंड में SIP शानदार विकल्प है। इसमें आप केवल ₹500 से शुरू कर सकते है लंबे समय तक निवेश करने पर यह एक बड़ा फंड तैयार कर सकता है। बाजार में बढ़िया रिटर्न के साथ ये निवेश के जोखिम को भी संतुलित करती है।

FD
अगर आप जोखिम से दूर रहना चाहते हैं तो फिक्स डिपाजिट आपके लिए विकल्प हो सकता है। इसमें निवेश परगारंटीड रिटर्न मिलता है । बैंक में एफडी कराना बेहद आसान है और यह दीर्घकालिक निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है।

स्टॉक मार्केट

अगर शेयर बाजार में आप दिलचस्पी रखते और आपको उसकी जानकारी भी है तो निफ्टी औरसेंसेक्स में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है सही समय पर सही निवेश आपको कमीशन में अच्छा लाभ दिला सकता है। हालांकि इसमें जोखिम भी जुड़ा होता है इसलिए निवेश से पहले जानकारी होना जरूरी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *