सरकार की ओर से किसानों के लिए कई प्रकार के लाभकारी योजना चलाई जा रही जिनका उनके लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से आने वाले खरीफ सीजन के लिए किसानों को सिंचाई कार्य की सुविधा है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सिंचाई पाइपलाइन सेट पर सब्सिडी वाला प्रदान किया जा रहा है।
खास बात है कि किसानों को सिंचाई पाइपलाइन सीट पर 50% सब्सिडी दी जा रही है। इसके लिए किसानों से आवेदन मांगे गए हैं जल्दी ही लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। इसकी सूचना किसान पोर्टल पर दी जाएगी जिन किसानों ने जारी किए लक्ष्यों के अनुसार। ,योजना में आवेदन किया है उनमें से चयनित किसानों को सब्सिडी वाला प्रदान किया जाएगा जिनका नाम लॉटरी लिस्ट में होगा।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। इसी के साथ ही किसानों के लिए राज्य सरकार ने भी सिंचाई योजना का संचालन किया है जिसके तहत किसानों को सिंचाई यंत्रो पर अलग-अलग सब्सिडी दी जा रही है। वहीं पाइपलाइन सेट पर किसानों को 50% तक सब्सिडी मिलेगी। ‘
कृषि विभाग द्वारा किए जाने का लक्ष्य विवरण इस प्रकार से है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रो इरीगेशन) : स्प्रिंकलर सेट, ड्रिप सिस्टम
राष्ट्रीय मिशन ऑन ईडिबल ऑइल तिलहन : स्प्रिंकलर सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), पाईप लाईन सेट
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा दलहन : स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत)
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा गेहूं : स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत), रेनगन सिस्टम
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा टरफा : स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट
खाद्य एवं पोषण सुरक्षा धान : पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत)
बुंदेलखंड विशेष पैकेज दलहन : स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट (डीजल/विद्युत)
प्रदेश में किसानों का अलग-अलग योजनाओं के तहत पाइपलाइन सेट पर वर्ग और क्षेत्र श्रेणी के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी जाती है जो 50% तक है।
इसमें किसानों को सिंचाई यंत्र लेना चाहते हैं वे इ -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल सब्सिडी कैलकुलेटर पर सिंचाई यंत्र की लागत के अनुसार उनको मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिन किसानों ने पाइपलाइन सेट के लिए आवेदन किया उन किसानों का लॉटरी चयन के बाद फील्ड अधिकारी द्वारा सत्यापन के कुछ समय बाद अपने पास रखे होंगे जिसके मांगने पर प्रस्तुत किया जा सके। यह दस्तावेज इस प्रकार से है।
किसानों को सत्यापन के समय यह दस्तावेज करने होंगे प्रस्तुत
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड की कॉपी ,बैंक पासबुक के प्रथम पेज की कॉपी ,सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र ,खेत के कागजात जिसमें b1 की प्रति ,बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र।
मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर पाइपलाइन सेट लेने से के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है
मध्य प्रदेश में सब्सिडी पर पाइपलाइन सेट लेने से के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है इस प्रदेश की बहुत से किसानों ने आवेदन किया है। जल्दी ही उपरोक्त सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों का चयन लॉटरी के जारी किया जाएगा लॉटरी कब निकल जाएगी इसकी सूचना विभाग की ओर से कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी।
लॉटरी में चयनित किसानों की लिस्ट में आपका नाम होने पर आप सब्सिडी पर पाइपलाइन सहित अन्य कृषि यंत्र जिसके लिए आवेदन किया प्राप्त कर सकेंगे । बता दें की मध्य प्रदेश किसानों को 5 जून 2022 तक उपरोक्त योजना गलत किसानों से आवेदन मांगी गई थी।