बीसीसीआई ने तय की टी 20 वर्ल्डकप के लिए विराट कोहली की भूमिका ,खुद कोहली ने किया ये सवाल

Saroj kanwar
3 Min Read

पंजाबी जून में खेले जाने वाले T20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन का समय नजदीक आ रहा है तो बीसीसीआई इन कप्तान रोहित शर्मा ,चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं। पिछले दिनों बोर्ड के अधिकारियों ने इन तीनों से ही टीम के बारे में मुंबई में बात की थी। इस बातचीत में कई जगह को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इसमें विषय वस्तु विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी शामिल रहे।

कोहली का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है

आईपीएल के मैचों मर जहाँ कोहली का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है। विराट ने इसमें खासा सुधार किया है। लेकिन हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहतरी की दरकार है। एक रिपोर्ट के अनुसार ,मीटिंग में विराट T20 वर्ल्ड कप में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट रूप से जानना चाहते थे।

जानकारी के मुताबिक ,अब जब की जायसवाल खराब फार्म से गुजर रहे हैं तो विराट को पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया। यह पहले से ही चर्चा थी कि विराट को वैकल्पिक ओपनर की भूमिका दी जा सकती है। क्योंकि वह आरसीबी के लिए न केवल इस संस्करण में बल्कि पहले भी कई संस्करण में उनके पास पारी शुरू करने का खासा अनुभव है।

अच्छी फार्म में दिख रहे शुभमण गिल को भी वैकल्पिक के रूप में देखा जा रहा है

सूत्रों के अनुसार , इस सीजन में अच्छी फार्म में दिख रहे शुभमण गिल को भी वैकल्पिक के रूप में देखा जा रहा है। वैसे जब बात र्टी-20 की पारी की शुरुआत होती है तो कोहली का स्ट्राइक रेट 161 है। जबकि समग्र रूप से उनका स्ट्राइक रेट 138 का है। सच बात यह है कि विराट को बतौर ओपनर अपना शतक भी जड़ चुके है। यही वजह है की चयन के लिए बहुत ज्यादा कड़ा मुकाबला और कुछ खिलाड़ियों को समायोजित करने के लिए ही कोहली को वैकल्पिक ओपनर की जिम्मेदारी दी गई है।

BCCI मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे गंभीरता से विचार कर रहा है

रिपोर्ट के अनुसार ,BCCI मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और शिवम दुबे गंभीरता से विचार कर रहा है। वही रियाँ प्राग के नाम पर विचार चल रहा है। वैसे यह भी सही है कि कोहली को बतौर ओपनर टीम में आने से जायसवाल के लिए 11 में जगह नहीं बन पाएगी। अब जब की टीम चयन अभी ख़ासा समय है ऐसे में जायसवाल को कुछ समय का धमाकेदार पारियों को खेलकर खुद पर उठ रहे सवालों को खत्म करना होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *