विनेश फोगाट को मेडल न मिलने के बाद बजरंग पुनिया का बयान ,बोले जिसे ‘मेडल ‘चाहिए वो 15 -15 रूपये में

Saroj kanwar
2 Min Read

ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य करार दिए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट खेल पंचायत के तदर्थ विभाग खारिज कर दिया। भारतीय ओलंपिक संघ ने (IOA) ने जानकारी दी है। खिलाड़ियों के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव को समझने में नाकाम अमानवीय नियमो की योजना का पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दे दिया गया क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। अब पुनिया ने रियेक्ट किया है।

बजरंग पुनिया ने X पर शेयर किया पोस्ट

माना पदक चीन गया तुम्हारा इस अंधकार में ,हीरे की तरह चमक रही आज पुरे संसार में ,विश्व विजेता हिंदू की आन बान शान रुस्तम ऐ हिन्द विनेश फोगाट आप देश की कोहिनूर है। पूरे विश्व में विनेश फोगाट विनेश फोगाट हो रही है। जिनको मेडल चाहिए 15-15 रुपए में खरीद लेना।

पहलवान विनेश फोगाट की यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के लाभदायक अपील की खेल पंचायत के एकमात्र पंच के फैसला हूँ निराशा हूँ उन्होंने कहा , पेरिस ओलंपिक खेल में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए बड़े पैमाने और खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है .।

पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 ही पदक होंगे


इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के 6 ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच काशी शामिल है। अयोग्य करार दिए जाने के बाद टूट चुकी विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आईओए ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में स्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्या को लेकर कड़ी आलोचना की आईओएने एक बयान में कहा है कि 100 ग्राम के मामूली विसंगति और उसके परिणाम का गहरा प्रभाव पड़ता है। न केवल विएंश करियर के संदर्भ में बढ़ गया बल्कि अस्पष्ट नियमो और उनकी व्याख्या के बारे में भी गंभीर सवाल उठाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *