रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं। जियो की प्लान की कीमत 198 रुपए है। यह प्लान जिओ का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है। यूजर्स को प्लान की तरह हर दिन 2GB डाटा मिलेगा जिओ ने 3 जुलाई को अपने ज्यादातर प्लान के दाम बढ़ा दिए थे। अब दाम बढ़ाने के बाद सस्ते प्लान 155 रुपए की जगह 189 रुपए की हो गया था उसके बाद 209 रुपए का प्लान 249 का हो गया ।
200 रूपये से से कम कीमत वाले प्लान की गिनती में सिर्फ 189 रुपए का ही प्लान था। हालांकि अब जियो 198 रुपए की प्लान यूजर्स को ऑफर कर रहा है।
198 रूपये का प्लान
198 रुपए का प्लान जिओ के 198 रुपए की प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है 198 रुपए की प्लान में रोजाना 2GB डाटा मिलेगा। प्लान में डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस रोज मिलेगा। इसके अलावा जिओ टीवी ,जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड जैसी सर्विस का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है ।
198 के प्लान की 1 दिन की कोस्ट
यह प्लान उन लोगों के लिए खास है जो कम कीमत में 5G डेटा का आनंद लेना चाहते हैं हालाँकि प्लान की वैलिडिटी कम समय की अगर 198 रुपए का प्लान 1 दिन का खर्च निकाले तो करीब 14 दिन का आता है। इसके अलावा जिओ का एक और प्लान जिसकी कीमत 349 रूपये है। एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलता है।
एक महीने कि लिए 2 बार रिचार्ज कराने पर खर्च
अगर कोई यूजर महीने में दो बार 198 रुपए का रिचार्ज प्लान करता है तो कुल 396 पर खर्च करता है। जो कि Jio के 349 रुपये वाले महीने भर के प्लान से थोड़ा महंगा पड़ता है। 198 रुपए का प्लान 1 महीने में दो बार रिचार्ज करने और 349 के 28 दिनों की प्लान यूजर्स की 47 रुपए महंगा पड़ेगा। नया प्लान MyJio ऐप या किसी भी अन्य प्रीपेड किसी भी अन्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान प्लेटफार्म से रिचार्ज किया जा सकता है। हालांकि कुछ प्लेटफार्म जैसे गूगल pay , पेटीएम औरऔर PhonePe पर रिचार्ज करने पर1 से 3 रुपये तक की एक्स्ट्रा सर्विस चार्ज भी देना होगा। जबकि, MyJio ऐप पर ऐसा कोई चार्ज नहीं है।