बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस है जिनको बतौर कपल मिसाल दी जाती है। उनकी लव स्टोरी फैन्स को काफी पसंद आती है। इन्ही कपल में से एक है आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप जिनके प्यार की कहानी स्कूल टाइम से शुरू हुई और शादी की मंडप तक पहुंची । जब आयुष्मान खुराना फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो उसे दौरान उनके साथ नहीं छोड़ा । हालांकि खुद आयुष्मान ने इंटरव्यू में बताया ,जब उन्हें शुरुआत में उन्हें प्रसिद्धि थी तो उन्होंने ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया था। उनके पास पास वापस क्यों लौटे इसकी वजह भी आयुष्मान ने बताई।
ग्लैमर की दुनिया में प्रसिद्धि मिलना वैसे तो कठिन है
ग्लैमर की दुनिया में प्रसिद्धि मिलना वैसे तो कठिन है लेकिन उससे ज्यादा मुश्किल होता है उसे लोकप्रियता को मिलने के बाद अपने पांव जमीन पर बनाए रखना। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इंटरव्यू में बताया ,जब उन्हें नई-नई प्रसिद्धि मिली तो उन्हें ताहिरा कश्यप जो अब उनकी पत्नी है लेकिन पहले गर्लफ्रेंड हुआ करती थी उनसे ब्रेकअप कर लिया था वह बताते है की वह जब 17 18 साल का था मेरा प्रसिद्धि से सामने हुआ। तब इंटरनेट मीडिया नहीं था मैं कॉलेज की फेस्टिवल में भाग लेते -लेते रियलिटी शो तक पहुंच गया। पहले प्रतिभागी फिर उसी समय शो जज बन गया। मुझे लोगों से काफी अटेंशन मिल रही थी।
मैंने ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया
चंडीगढ़ में प्रसिद्ध हो गया तो मैंने ताहिरा से ब्रेकअप कर लिया यह कहकर कि मुझे जिंदगी जीनी है। आयुष्मान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा , 6 महीने 1 साल बाद में उनके पास वापस आ गया। मुझसे अटेंशन संभाल नहीं रही थी। रियलिटी शो में एक साल तक लोकप्रिय मिलती है। अगले साल उसमें और कोई विजेता बनता है और लोग भूल जाते हैं ।
प्रसिद्धि के साथ डील करना कठिन है
फेम बहुत ही अस्थाई होता है। अब इंटरनेट मीडिया पर सफलता मिलने से पहले ही कुछ लोगों का प्रसिद्ध मिल जाती है। कुछ लोग ऐसे हैं जो फेमस है लेकिन कमा कुछ नहीं रहे हैं प्रसिद्धि के साथ डील करना कठिन है। मैं तो यही कहता हूं कि खुद को गंभीरता से ना ले । हर दिन सीखने वाला होता है कुछ सीखो अपनी मिट्टी से जुड़े रहो।