आजआपको शराब की बहुत सारी किस्मे मिल जाएगी जिनमें रम ,वोदका और व्हिस्की की सबसे अधिक पिए जाने वाले अल्कोहल है। बहुत सारे लोग इन सबको एक ही मानते हैं पर ऐसा नहीं है। इनमें सबमे बहुत सारे अंतर होते और आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं। शराब के शौकीनों को अच्छी तरह से पता है कि रम, वोदका, वाइन, व्हिस्की में क्या अंतर है। लेकिन बहुत से लोग के द्वार पर कभी-कभी शराब पीते हैं और उन्हें इसके बारे में काम जानकारी होती है। जो शराब को छूते भी नहीं उन्हें तो मुश्किल से इस सवाल के बारे में पता होगा।
हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं शराब की एक बूंद भी नहीं पीते लेकिन हर प्रकार के बारे में जानते है। लेकिन हमारा आर्टिकल लोगों की शराब की अलग-अलग प्रकारों के बारे में जानकारी देगा जिन्हें इसके बारे में पता नहीं है । रम ,वोदका ,वाइन और व्हिस्की में अंतर बताने की प्रक्रिया में अल्कोहल की मात्रा तक होता है। इसके अलावा इनका स्वाद और रंग भी अलग-अलग होता है। लोगों की इन्हें लेकर अपनी-अपनी पसंद होती है ।
वोदका
40 से 60% तक अल्कोहल वाली वोदका का दिखने में ऐसी लगती है जैसे पानी हो। लेकिन इसका खुमार बहुत तेज और असरदार होता है। पूर्वी यूरोप इसकी उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।
रम
कम पैसो में बनाने ज्यादा अल्कोहोल वाली प्रतिशत वाली रम को लोग सर्दियों में पीना ज्यादा पसंद करते है। इसमें अल्कोहल का 40% से ज्यादा होता है इसे बनाने के लिए गन्ने की रस का किण्वन किया जाता है।
व्हिस्की
गेहूं और जो जैसे अनाज से बनने वाली व्हिस्की 30 हजार प्रतिशत तक अल्कोहल हो सकता है। सामान्यत इसमें अल्कोहल की मात्रा को 40% के आसपास रखा जाता है , यूरोप में व्हिस्की का उत्पादन बड़ी पैमाने पर होता है।
वाइन
बहुत कम अल्कोहल और अपने बेहतरीन स्वाद के लिए वाइन बहुत प्रसिद्ध है। लोग सामान्य तौर पर इसे भी काफी पीते हैं। कहते हैं कि संतुलित मात्रा में वाइन पीना सेहत के लिए फायदेमंद है। इसमें 9 से 18% तक अल्कोहल होता है। इसे बनाने के लिए अंगूर जैसे फल कासेवन किया जाता है।