शराब पर सभी लोगों के अलग-अलग मत है। कुछ लोग शराब को औषधी मानते हैं तो कुछ लोगों के लिए ये शराब बहुत बुरी चीज है। शराब पिने वाले शराब की तारीफ करते नजर आएंगे तो तो शराब न पीने वाले ज्यादातर इसकी बुराइयां की बातें नजर आएंगे। वहीं कुछ लोग कहते हैं कम पीना अच्छा होती है। वही आजकल लेटेस्ट स्टडी शराब को एक कतरे को भी नुकसानदायक बताती है। इन सभी रायो के बीच बीच एक बात सच है कि करोड़ों लोग रोजाना शराब का सेवन करते हैं।
शराब पीने वाले स्टील के गिलास का प्रयोग नहीं कर
वही बहुत से लोग जो शराब नहीं पीते हैं जो शराब नहीं पीते हैं वह अक्सर शराब पीने वालों के साथ बैठने और शॉफ्ट ड्रिंक के साथ चखने का मजा लेते नजर आते हैं। आप सभी ने देखा होगा कि शराब पीने वाले व्यक्ति ज्यादा कांच के गिलास में शराब पीते हैं वहीं कुछ देसी शराब को छोड़कर लगभग सभी शराब के कांच की बोतल में आती है। वहीं घरों में आमतौर पर स्टील की गिलास का प्रयोग होता है। लेकिन शराब पीने वाले स्टील के गिलास का प्रयोग नहीं करते । शराब पीने वालों के पास शराब पीने के कई बहाने होते हैं। कोई सुख में कोई दुख में शराब पीता हुआ नजर आएगा। वही शराब पीने वालों का शराब अपनी और खिंच लेती हैफील्मों, गानों से देखकर भी लोग शराब पीना सीखते हैं। कहीं से भी कोई शराब पीना शुरू किया हो, लेकिन सभी में कॉमन बात है कांच के गिलास। अब सवाल उठता है कि स्टील के गिलास का क्यों प्रयोग नहीं होता। जबकि स्टील की गिलास तो हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है और नशा होने पर गिर कर टूटने का भी डर नहीं है।
इस वजह से स्टील के गिलास में नहीं पीते हैं शराब
अक्सर आपने देखा होगा की मजबूरी है तो उसके लिए इलाज प्रयोग कर लेगा नहीं तो कांच के गिलास का ही चाहिए। कांच नहीं मिला तो आप लोग देखेंगे की प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास लोग प्रयोग करते मिलेंगे। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है आप सोचते ही होंगे। लेकिन हम आपको बता की स्टील और कांच केगिलास में शराब पीने शरीर पर कुछ अलग प्रभाव नहीं होता। शराब पीने वाले देखा देखि में कांच का गिलास को अपनाते गए। पहले लोग स्टील की गिलास का प्रयोग करते थे लेकिन टीवी आदि में देखते हुए कांच की गिलास का स्टैंडर्ड बन गया जबकि स्टील की गिलास शराब से दूसरे प्रकार की स्टील की वजह से कोई गलत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है।
अब फिर सवाल उठता है कि कांच का गिलास ही क्यों? यह भी हम आपको बताएंगे।
शराब बनाते हुए कहीं प्रक्रिया से होकर गुजरती है । फरमेंटिंग टैंक से फिल्टरिंग यंत्र तक शराब को जिन पत्रों में बनाया जाता है वह स्टील के ही होते हैं। फिर जब शराब को स्टील में बनाने और पीने से कोई असर नहीं होता है तो लोग कांच क्लास में क्यों पीते हैं तो हम आपको बता दे का कांच का ग्लास ट्रांसपेरेंट होता है शराब का कलर लोगों को प्रभावित करता है लोगों का कांच के गिलास पीने में अलग फील आती हैयह इसी प्रकार है कि हम कटोरी में पानी क्यों नहीं पीते, गिलास में ही क्यों पीते हैं। बर्तन तो दोनों हैं।
यह भी है कारण
शराब पीने वाले लोग स्टैंडर्ड भी मेंटेन करते हैं। ज्यादातर अमीर लोग स्टील के गिलास में पीना लो स्टेंडर्ड सोचते हैं। इसलिए वो कांच के गिलास में पीते हैं। कांच में भी अलग अलग डिजाइन के गिलास रखते हैं।