इस खिलाड़ी को लेकर अजित आगरकर को मिली चेतावनी ,बोले आखिर उसको कैसे ले सकते है टी 20 वर्ल्ड कप के लिए

Saroj kanwar
3 Min Read

बस करीब हफ्ते भर दो बार की बात है उसके बाद जून में होने वाली टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसा भी हो सकता है चयन समिति नाम चुनकर अभी से सेव कर लिए हो और सिर्फ एलान ही बाकी है लेकिन कुछ खिलाड़ियों को लेकर मीडिया , पूर्व क्रिकेटर और फैन्स के बीच चर्चा जोरो शोरो से चल रही है।

असाधारण प्रदर्शन के दम पर अगरकर एन्ड कंपनी के सामने ऐसे विकल्प पैदा हो गए

वजह है कि असाधारण प्रदर्शन के दम पर अगरकर एन्ड कंपनी के सामने ऐसे विकल्प पैदा हो गए या हालात ऐसे हो गए है किसे छोड़ जाए। किसे विश्व कप का टिकट किसे थमाया जायेगा। रियान पराग को आखिर कैसे छोड़े तो शिवम दुबे की अनदेखी कैसे की जाए। यजुवेंद्र चहल को साथ लिया जाए या बिश्नोई को। और अगर इस तेजी से वापस उभरे युवा पेसर मयंक यादव ने मानो लगातार दो मैचों में दो प्लेयर ऑफ द मैच जीत कर चयन की ग्रामर पर ही जोरदार वार कर दिया है।

मयंक चोटिल होने के बाद पिछले तीन मैचों में नहीं खेले हैं

मयंक चोटिल होने के बाद पिछले तीन मैचों में नहीं खेले हैं। उनको लेकर कोई भी बयान टीम की ओर से नहीं आया है। मानो विश्व कप के लिए कोई रणनीति काम कर रही है। लेकिन इसकी उल्ट पूर्व दिग्गज टॉम मूडी ने एक वेबसाइट से बातचीत में मयंक को लेकर वार्निंग जारी कर दी। मूडी ने कहा कि ,जिन में कुछ मैचों में मयंक को देखा है वह इस हफ्ते का साधारण था कि आप बार-बार इसको रिप्लाई करके देखना चाहते हैं।

मेरे हिसाब से उसे 2026 विश्व कप के लिए देखा जाना चाहिए

लेकिन आप उन्हें लेकर बिना सोचे समझे प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। खास तौर पर जब टी 20 विश्व कप के चयन से जुड़ी हो। मयंक ने दो ही मैच खेले हैं और वह चोटिल हो गया। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, वास्तव में आप नहीं जानते कि वह एक लंबी अवधि ,दबाव की पलो और अलग-अलग भूमिका में क्या करने में सक्षम है। इसमें दो राय नहीं है कि वह भविष्य का स्टार खिलाड़ी है और उनकी देखभाल किए जाने की जरूरत है। लेकिन मेरे हिसाब से उसे 2026 विश्व कप के लिए देखा जाना चाहिए इस साल की संस्करण केलिए नहीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *