एयरटेल के सस्ते प्लान ने उड़ा दी जिओ की नींद ,केवल एक बार रिचार्ज कर पाए 1 साल तक रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति

Saroj kanwar
3 Min Read

अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज करने की झंझट से परेशान है तो एयरटेल ने बेहतरीन समाधान पेश किया। एयरटेलने 365 दिनों की वैलिडिटी वाली तीन शानदार प्लान्स लॉन्च किया है जो आपके पूरे साल भर बिना किसी रिचार्ज के अपनी कॉलिंग डाटा रहने सुविधाओं का आनंद लेने का मौका देते है इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग डाटा और कोई अधिक फायदे दिए जाएंगे इसके लिए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1999 रुपये का प्लान: किफायती और दमदार विकल्प

यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग पर ज्यादा निर्भर रहते हैं इस प्लान में आपके पूरे साल भर के लिए शानदार सुविधाएं मिलती है।

क्या मिलेगा इस प्लान में
वैलिडिटी -365 दिन
कॉलिंग -किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा: हर महीने 2GB (कुल 24GB सालभर में)
एसएमएस: हर दिन 100
अतिरिक्त फायदे:
एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेस
हेलो ट्यून सेट करने की सुविधा

मासिक खर्च – यह प्लान महीने के हिसाब से सिर्फ 167 रुपए में पड़ता है। अगर आप कामकम डाटा इस्तेमाल करते हैं और सालभर के रिचार्ज मुक्त करना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए आदर्श है।

3599 रूपये का प्लान

अगर आप डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करते तो कॉलिंग ही आपकी प्राथमिकता है तो ये प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इस प्लान के लिए आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ भरपूर डाटा भी मिलता है जो भी आपकी सभी डाटा कॉलिंग की जरूरत को पूरा कर सकता है।

क्या मिलेगा इस प्लान में

वैलिडिटी -365 दिन
कॉलिंग अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा हर दिन -2GB
एसएमएस -हर दिन100
अतिरिक्त फायदे -एयरटेल एक्सट्रीम एयरपोर्ट हेलो ट्यून जैसी सुविधाएं

मासिक खर्च

इस प्लान में महीने के हिसाब से लगभग लागत लगभग ₹300 है जो उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जिन्हें डाटा और कॉलिंग दोनों की जरूरत होती है। पूरे साल भर के रिचार्ज एक बार करना चाहते हैं।

3999 का प्लान है – डेटा और OTT का मजा

यह आमतौर पर खास उन लोगों के लिए है जो ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म का आनंद लेना चाहते हैं इस प्लान में आपको अतिरिक्त डेटा के साथ एक साल का disney+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जिससे आप अपने पसंदीदा शो और मूवीस का आनंद उठा सकते हैं।

क्या मिलेगा इस प्लान में
वैलिडिटी: 365 दिन
कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग
डेटा: हर दिन 2.5GB (कुल 912GB सालभर में)
एसएमएस: हर दिन 100
अतिरिक्त फायदे:
5GB अतिरिक्त डेटा
Disney+ Hotstar का 1 साल का सब्सक्रिप्शन
मासिक खर्च:
यह प्लान महीने के हिसाब से लगभग 333 रुपये में पड़ता है। यह उन लोगों के लिए आदर्श है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और एंटरटेनमेंट के शौकिन हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *