आसमान में उड़ते एयरफोर्स के फाइटर प्लेन से पोकरण में गिर गया कुछ ऐसा, मच गया हड़कंप

Saroj kanwar
2 Min Read

राजस्थान के जैसलमेर रामदेवरा इलाके में बुधवार को भारतीय वायुसेना के फाइटर एयरक्राफ्ट में अनजाने में कोई भारी चीज गिर गयी । । इसके गिरने से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में धमाका हुआ। घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुयी जिसमें कोई जान -माल का नुकसान नहीं हुआ है । भारतीय वायुसेना की जानकारी दी की फाइटर एयरक्राफ्ट से असल में ‘एयर स्टोर’रिलीज हो गयी थी। किसी एयरक्राफ्ट या उसके हिस्से अटैच चीज का एयरस्टोर कहते हैं ।

भारतीय सशस्त्र बल हथियारों की टेस्टिंग और फायरिंग प्रैक्टिस के लिए करते है

भारतीय वायु सेना ने X पर लिखा , पोकरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायुसेना की फाइटर एयरक्राफ्ट से एक एयर स्टोन अनजाने में बाहर निकल गया। भारतीय वायु सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं । जान माल की किसी की नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दे की पोकरण फायरिंग रेंज थार रेगिस्तान में स्थित है। यह एक अलग एरिया है जिसका इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बल हथियारों की टेस्टिंग और फायरिंग प्रैक्टिस के लिए करते है।

बताया जा रहा है की जिस समय ये घटना हुयी उस समय IAF फाइटर एयरक्राफ्ट अपने रेगुलर ऑपरेशन करता है फाइटर एयरक्राफ्ट स्टोर पर आमतौर पर जंग के सामान जैसे बम ,विस्फोटक और अन्य सैन्य उपकरणों को ले जाते है। रिस्टोर अचानक से रिलीज हो गयी इसको लेकर सीनियर अधिकारी जांच में जूट गए हैं। प्रेस टेस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में रामदेवरा पुलिस स्टेशन की सब इंस्पेक्टर शंकर लाल के हवाले से कहा गया है की कुछ लोगों ने गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी जिससे मौके पर पहुंच गए उन्हें आसपास किसी चीज के टुकड़े मिले है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *