दिल्ली से हारने के बाद के एल राहुल ने खोला अपना मुँह ,बोले उन दोनों की वजह से…

Saroj kanwar
2 Min Read

आईपीएल पहली बार हुआ की जब गुजरात सुपर जॉइंट्स को 160 रन के ऊपर का स्कोर नहीं बचा पाए। इससे पहले आईपीएल इतिहास से सभी 13 मैचों उन्होंने 160 रन या उससे उससे ऊपर बनाया। उसमें जीत दर्ज की थी। हार के बाद कप्तान के एल राहुल ने निराश जताई है। आईपीएल 2024 की 26 वे मैच में भिड़ंत लखनऊ सुपरजाइंट्स दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुई।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया

दोनों टीमों के बीच मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। लखनऊ में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में साथ विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 167 रन बनाए। वही दिल्ली में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के बाद केएल राहुल ने कहा ,हमने बल्लेबाजी में 15 से 20 रन कम बनाये। हमने अच्छी शुरुआत की। लेकिन बाद में बिखर गए। यहां पर 180 रन तक बनाने थे पिच पर गेंद नीची रह रही थी। लेकिन कुलदीप ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मैकगर्क एक नए खिलाड़ी का तौर पर आए।

अगला मैच दोपहर में है और भारत में गर्मियों के में दिन की मैच बहुत मुश्किल होती है।

हमने उसके कई वीडियो देखे थे लेकिन उसने बहुत अच्छे शॉट खेले। राहुल ने आगे कहा , हम इसी माइंड सेट के साथ जाते हैं की अच्छी जगह पर गेंदबाजी करनी है। अगला मैच दोपहर में है और भारत में गर्मियों के में दिन की मैच बहुत मुश्किल होती है। लेकिन यही शेड्यूल है । हम दो अंक लेने की कोशिश करेंगे। अक्षर ने जब पहले अपना ओवर किया था तो मुझे लगा कि टर्न अधिक नहीं होगी पूर्ण स्पिनरों हिट कर सकते थे। इसी वजह से उनको भेजा गया था लेकिन कुलदीप ने उन्हें पहली ही गेंद पर आउटकर दियां।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *