6 वि क्लास में फेल होने के बाद करने लगी दिहाड़ी मजदूरी ,पलटी ऐसी किस्मत की आज है 680 करोड़ की कम्पनी के मालिक

Saroj kanwar
3 Min Read

रेडी टू कुकी दोसा बैटर बनाने वाली बेंगलुरु की मशहूर कंपनी iD फ्रेश फूड अब IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी अक्टूबर 2027 तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है। कंपनी के चेयरमेन और ग्लोबल CEO पीसी मुस्तफा ने खुद जानकारी दी है। कंपनी लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए IPO लाने की तैयारी कर रही है।

कंपनी उससे पहले अपने मार्गदर्शन में और सुधार लाना चाहते हैऔर 1 हजार करोड रुपए का रेवेन्यू से करना चाहती है। कंपनी का बिजनेस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में फैला हुआ है। कंपनी का बिजनस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला है। कंपनी का एक तिहाई रेवेन्यू यूएई से आता है। कम्पनी का लक्ष्य 2024 -25 में 875 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और 15% EBITDA मार्जिन औरऔर 2026-27 में 1,100 करोड़ रुपये की कमाई और 20% EBITDA मार्जिन का लक्ष्य है। यानी कंपनी हर साल ज्यादा रेवेन्यू और ज्यादा प्रॉफिट कमाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

कम्पनी का बिजनेस


Tracxn के आंकड़ों के अनुसार, आईडी फ्रेश फूड ने प्रेमजी इन्वेस्टमेंट और न्यूक्वेस्ट कैपिटल पार्टनर जैसे निवेशकों को 119 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। 2005 में शुरू इस कंपनी की सबसे बड़ी फैक्ट्री बेंगलुरु में है। इसके अलावा मुंबई ,हैदराबाद और यूएई में भी कंपनी कीफैक्ट्रीज है। साथ ही कंपनी चेन्नई में भी फैक्ट्री खोलना चाहती है। विशाखापट्टनम ,कोच्चि और कोलकाता के शहरों में कंपनी थर्ड पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।
मुस्तफा ने बताया , हम हैदराबाद में 25 करोड़ की लागत से एक नया प्लांट लगा रहे हैं जिसके लिएअपने मुनाफे से ही पैसा पैसा लगा रहे हैं। कंपनी के साथ ही अपने उत्पादन की रेंज बढ़ा रही है । इस साल कंपनी चटनी की एक नई रेंज लांच की है। इसे 1 साल के अंदर ही हर महीने डेढ़ करोड़ रुपए की कमाई होने लगी है 4 महीने पहले शुरू की गई स्पेशल बटर रेंज से हर महीने एक करोड रुपए की कमाई हो रही है जबकि बढ़ते हुए पराठा बिजनेस से हर महीने 50 लाख रुपए की कमाई हो रही है।

कैसे हुयी शुरुआत

इस कंपनी की स्थापना मुस्तफा ने की थी जिनका जन्म केरल कीदूरदराज के गांव में हुआ था। उनके पिता एकदुहाड़ी मजदूर थे लेकिन शिक्षा के महत्व को अच्छी तरह से जानते थे। मुस्तफा नेछथि क्लास से फेल होने के बाद स्कूल छोड़ दी और मजदूरी करने लगे। लेकिन एक स्कूल टीचर उनके लिए देवदूत बनकरआया उसकी पहल पर मुस्तफा फिर से स्कूल जाने लगे और फिर से उन्होंने पूरे मन से पढ़ाई की और जीवन में बड़ा मुकाम हासिल किया। iD Fresh Food का आइडिया उस समय आया जब उनके चचेरे भाई ने एक सप्लायर को एक सादे पाउच में इडली-डोसा बैटर बेचते हुए देखा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *