शराबी पीना इन दिनों में बात हो गई। अधिक उम्र के लोग ही नहीं युवा भी इसकी और आकर्षित हो रहा है।शराब के साथ जो बहुत गहराई से बात जुड़ी हुई है वह नशा है। शराब पीने से नशा चढ़ना सामान्य बात है। शराब का सब पर अलग-अलग असर होता है। कुछ लोगों का इसका नशा कम और देर से ज्यादा तभी कुछ लोगों को शराब पीते ही तुरंतनशा हो जाता है। आईए जानते हैं ऐसे कौन सी अजब कारण जिनकी वजह शराब का नशा जल्दी चढ़ता है।
डाइट सोडा और शराब का कॉम्बिनेशन
अगर आपकी कॉकटेल में साधारण सोडा की जगह डाइट सोडा मिला हुआ है तो आपको ब्लड अल्कोहल तेजी बढ़ेगा। अल्कोहलिज्म : क्लिनिकल एंड एक्सपेरिमेंटल रिसर्च मेंरिसर्च प्रकाशित एक अध्ययन में लोगों को चार ड्रिंक मिक्स करके पिलाई और उनका ब्लड अल्कोहल स्तर जांचा तो वह लीगल लिमिट से कम निकला लेकिन जब उन्होंने वोदका को डाइट सोडा के साथ मिलाकर पिया तो ब्लड अल्कोहल र लीगल लिमिट को पार कर गया।
ग्लास का गोलाकार आकार होना
अगर आप स्ट्रीट गिलास में डालकर अपनी ड्रिंक पीते हैं तो आपको आसान से सही अंदाजा होता है कि आपने कितनी पिया है। लेकिन अगर आपका गिलास कर्वी यानी कि गोलाकार आकार में है तो आप भर्मित हो सकते हैं ऐसे में आप कम वक्त में ज्यादा शराब का सेवन कर लेते हैं और आपको लगता है कि आपको जल्दीचढ़ है।
आपके साइज से पड़ता है असर
आप कितनी ज्यादा जल्दी अल्कोहल अब्जॉर्व करते हैं बहुत हद तक आपके पर अकार पर निर्भर करता है। अगर आपकी बॉडी में फैट अधिक है तो इसमें अधिक वक्त लगेगा। इसलिए अधिक वजन वाले लोगों को देर से चढ़ती है।
उम्र बढ़ना
जितनी अधिक आपकी उम्र उतनी जल्दी शराब का नशा चढ़ेगा ऐसा इसलिए क्योंकि उम्र बढ़ने पर बहुत सारी सारी रिकवरी परिवर्तन होते हैं। उनमें से एक आपकी डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में अल्कोहल का मेटाबॉलिज्म भी बढ़ना है। इसलिए अधिक उम्र वाले लोगों को अधिक अल्कोहल का सेवन नहीं करना चाहिए ।
वेट लॉस सर्जरी
जिन लोगों ने वेट लॉस सर्जरी अगस्त बाईपास सर्जरी करवाई है उनका टॉलरेंस कम हो जाता है। ऐसे में अल्कोहल उनके शरीर पर सामान्य से अधिक प्रभाव पड़ता है। यह प्रभाव कई बार बहुत अधिक भी हो जाता है।