कल हो ना हो ,दिल है तुम्हारा और ‘वीर जारा ‘जैसी फिल्मों के साथ फैंस के दिलों पर राज करने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के को ओर की जिम्मेदारी संभालती हुई नजर आ रही है। उन्हें इन दिनों क्रिकेट मैच के दौरान देखा जाता है। हालाँकि एक पार्टी में वह पति गुड इनफ के साथ नजर आए जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी छा गई।
2021 में सेरोगेसी के जरिये ट्विन्स बच्चो जय और जिया की पेरेंट्स बने है
हालांकि कई लोग नहीं जानते कि उनके पति कौन है और क्या करते हैं। प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जिन गुड इनफ से शादी की है जो की लॉस एंजेल्स बेस्ड फाइनेंस एनालिस्ट है। कपल ने 2021 में सेरोगेसी के जरिये ट्विन्स बच्चो जय और जिया की पेरेंट्स बने है।
पढ़ाई की बात करें कैलिफोर्निया में यूएससी मार्शल स्कूल का बिजनेस में फाइनेंस और मार्केटिंग में विशेषज्ञ हासिल करने से पहले जिन गुड इनफ नेएसाडे से एमबीए किया। इसके विपरीत प्रीति जिंटा के पास क्रिमिनल साइकोलॉजीकी डिग्री है।
वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर काम किया है
जीन इन दिनों नवीनीकरण ऊर्जा विकास फर्म एनाइन एनर्जी लिंक में प्रोडक्ट और फाइनेंस डिपार्टमेंट में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम कर रहे हैं । जबकि इससे पहले उन्होंने इंटर फिक्स में प्रोडक्ट मैनेजर के उपाध्यक्ष निदेशक और बैंक ऑफ़ अमेरिका में वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर काम किया है। प्रीति जिंटा की बात करें साल 2000 में अपने करियर में कल हो ना ,वीर जारा जैसी कई फिल्में के साथ अपनी पहचान बनाई है।