पब्लिक बस में पैसेंजर के साथ डील करने के लिए बस कंडक्टर जरूरत रहता है। बस में यात्रियों को बुलाने से लेकर टिकट काटने और स्टॉप पर बस रुकवाने का काम करता है। वही ड्राइवर पैसेंजर या किसी और बात की चिंता किए बिना कंडक्टर के इनपुट पर सीधा बस चलाते हैं । आमतौर पर आपने किसी भी बस ड्राइवर और कंडक्टर को इसी तरह काम करते देखा होगा।
कंडक्टर बस चलाने में ड्राइवर की मदद करते दिखाई दे रहा है
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कंडक्टर बस चलाने में ड्राइवर की मदद करते दिखाई दे रहा है। ड्राइविंग स्टेरिंगसंभाले हुए है और कंडक्टर इस तरह गियर बदलते नजर आए जिसे देखकर यूजर्स मजे ले रहे हैं तो वहीं कुछ नाराज ज्यादा है। पूरी कहानी समझने के लिए आपको वायरल वीडियो देखना होगा। वायरल वीडियो में ड्राइविंग सीट पर बैठा चालक स्टेयरिंग संभाल रहा है। वही बस का कंडक्टर गियर की ड्यूटी संभालते हुए दिख रहा है।
बल्कि ऊपरी हिस्सा टूट जाने की वजह से मैन्युअल हो गया
खास बात है कि गियर ऑटोमेटिक नहीं है बल्कि ऊपरी हिस्सा टूट जाने की वजह से मैन्युअल हो गया। बस कंडक्टर नीचे बैठकर पेचकश जैसे किसी औजार से गियर बदलता दिख रहा है। ड्राइवर और कंडक्टर करने का कोऑर्डिनेशन देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान है। बस के अंदर कई पैसेंजर बैठे हुए नजर आ रहे हैं । इस तरह लोगों को जान को खतरे में डालने के लिए कई यूजर्स वीडियो पर नाराजगी जता रहे हैं।
वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को मजे ले रहे है। एक यूजर ने वीडियो में कमेंट करते हुए लिखा ,यह टेलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए। मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। 22000 से ज्यादा यूजर्स के साथ शेयर किया। यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं । एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा ,इन लोगों को पैसेंजर की जिंदगी के साथ खेलने की इजाजत किसने दी।