आप लोगों के बाइक या कार की सर्विस करवाते होंगे उसे समय उसका इंजन ऑयल भी चेंज किया जाता है लेकिन इस दौरान आपकी गाड़ी में गलत इंजन ऑयल डाल दिया जाए तो काफी नुकसान होगा । नकली इंजन ऑयल से आपकी गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान होगा।जिसे सही करने में आपको हजारो रूपये लग जायेंगे सकते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप नकली और असली इंजन ऑयल की पहचान कर सकते हैं।
असली इंजन ऑयल की पहचान
आपको केवल जानकार और प्रतिष्ठित व विश्वसनीय ब्रांड का इंजन ऑयल खरीदना चाहिए।
अवैध दुकानों और स्ट्रीट से इंजन ऑयल ना खरीदे।
असली इंजन ऑयल की पैकेजिंग उच्च गणपति की होती है जबकि नकली तेल की पैकेजिंग अक्सर घटिया होती है।
पैकेजिंग का ब्रांड और लोगों सही से देखे और इस कंपनी का होलोग्राम भी जरूर चेक करें। लेबल पर लगे सुरक्षा कोड डिटेल चेक करें।
असली इंजन ऑयल की स्मेल और रंग एक जैसा होता है वह साफ होता ह। जबकि नकली इंजन ऑयल की गंध और रंग बदल सकते हैं।
बोतल की सील लगी हुई टूटी हुई ना इसका वजन कम या ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसकी केमिकल टेस्टिंग के लिए, ऑयल को थोड़ा सा गर्म करें, अगर उसमें से अजीब सी गंध आती है या वह जल्दी खराब हो जाता है, तो यह नकली हो सकता है।
।
नकली इंजन ऑयल के नुकसान
अगर आप नकली ऑयल डालते हैं तो इंजन की परफॉर्मेंस खराब होगी और इंजन खराब भी हो सकता है।
नकली इंजन ऑयल से ही लुब्रिकेशन नहीं हो पाता और इससे इंजन ज्यादा गर्म हो जाता है।
नकली इंजन तेल डलवाने से भी इंजन खराब हो सकता है उसे सही करवाने में काफी खर्चा हो सकता है।