IRCTC ने प्लान किया शिमला -मनाली का 8 दिन का पैकेज ,गर्मियों की छुट्टियों में है ये घूमने का है ये शानदार मौका

Saroj kanwar
3 Min Read

आईआरसीटीसी ने टूरिस्टों के लिए शीतल मनाली टूर पर पैकेज जारी किया। इस टूर पैकेज को’ देखो अपना देश’ के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 29 ,300 रखी गई है। शिमला और मनाली ऐसे हिल स्टेशन जहां घूमने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं। जहाँ दिल्ली एनसीआर में इस वक्त भीषण गर्मी हो रही है। वहीं शिमला और मनाली में ठंड।

यहां जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में।

IRCTC का शिमला और मनाली टूर पॅकेज 7 और 8 दिन का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत साबरमती से होगी। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट मनाली ,सोलंग वैली, कुल्लू ,शिमला कुफरी और चंडीगढ़ की सैर करें।इस टूर पैकेज का नाम शिमला -मनाली और चंडीगढ़ है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी का यह पैकेज टूर हर संडे को रवाना होगा। ऐसे में हर रविवार को आप टूर पैकेज के जरिए हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की सैर कर सकते हैं। आईआरसीटीसी टूरिस्ट के लिए देश और विदेश के टूर पैकेज पेश करता रहता है । इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं ।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है । अगर आप इस टूर पैकेज को अकेले यात्रा करते हैं तो आपके प्रति व्यक्ति किराया 3 AC में किराया 71 900 रूपये देना होगा। वहीं दो लोगों के साथ 3 एसी में किराया एक खिलाड़ी ४१ हजार रुपए ,तीन लोगों के साथ 32600 देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड के साथ किराया 29100 रूपये देना होगा।

बिना बेड के बच्चों का किराया 24400 रूपये देना होगा। वही एसएल में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपके प्रति व्यक्ति किराया 68500 देना होगा। दो लोगों के साथ किराया 37600 देना होगा और तीन लोगों के साथ किराया 29300 देना होगा। 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 27800 और बिना बेड के 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 21000 देना होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *