Video :जब धोनी ने आगे आकर अपने फैन्स को किया हाथ जोड़कर अभिवादन ,वीडियो देख लोग हुए उनके दीवाने

Saroj kanwar
2 Min Read
MS Dhoni of Chennai Super Kings during match 12 of the Tata Indian Premier League between the Mumbai Indians and the Chennai Super Kings held at the Wankhede Stadium, Mumbai on the 8th April 2023 Photo by: Faheem Hussain / SPORTZPICS for IPL

सुपर किंग्स खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स ने 6 गेंद शेष रहते हुए दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल ने 82 जबकि डिकॉक 54 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोड़े। के एल राहुल ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 9 चौके मारे जबकि डिकॉक ने अपने 43 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का जड़ा।

आखिर धोनी अपने फैन्स को कितना प्यार करते हैं

इकाना ने भले ही चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले को गंवा दिया । लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी और फिर मैच खत्म होने के बाद होने के बाद फैन्स के लिए जो किया वो अंदाज ही बता देता है कि आखिर धोनी अपने फैन्स को कितना प्यार करते हैं।

जी हां ,मैच खत्म होने के बाद माही ने फैन्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और चेन्नई के लिए सपोर्ट करने के लिए आये फैंस का शुक्रिया अदा किया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल होने के बाद फैंस जमकर माही के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले रविंद्र जडेजा ने अर्धशतक जड़ने के आलावा के मोईन अली के साथ छठे विकेट पर 176 रन की साझेदारी की। इससे सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 176 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी ने आखिर में तीन चौको और दो छक्कों से नाबाद से नाबाद 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *