बढ़ती गर्मी ने हम सभी को बेहाल किया हुआ है। चील चिलाती धूप और बहता पसीना किसी को बदहवास कर सकते हैं। ऐसे में सभी चाहते हैं कि वह गर्मी में किसी ठंडी जगह घूमने जाएं और वहां के सुंदर नजारे में अपनी परेशानियों को भूलकर कुछ सुकून के पल बिता सके। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने वाले हैं जो आपके समर गेटअवे के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकते हैं। यह जगह थोड़ी ऑफ बीट है जिसकी वजह से आपको यह फायदा होगा कि यहां भीड़ कम होगी और कम पैसे खर्च करके एक मजेदार वेकेशन का आनंद ले पाएंगे।
नौकुचियाताल
उत्तराखंड में भीमताल और नैनीताल के बीच स्थित जगह पर काफी कम लोग जाते हैं । क्योंकि अक्सर उनका सारा ध्यान नैनीताल जाने पर होता। है इस वजह से इस जगह पर आपको काफी कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा और आपने छुट्टी का मजेदार तरीके से बिता पाएंगे। यहां आप सुंदर पहाड़ी नजारो के साथ-साथ boting और पहले पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो यहां के सुंदर नजारो को देखते हुए बेफिक्र होकर ब्रेक पर भी जा सकते ।
हैं।
लाचुंग
लाचुंग सिक्किम में स्थित है जो आपके समर हुए गेटअवे को यादगार बना देगा। यहां जाने के लिए आप पहले सिक्किम की राजधानी गंगटोक जाएं फिर वहां से लांच होने के लिए रवाना हो। सीधा लाचुंग जाना थोड़ा थकने वाला हो सकता है। यहां की सुंदर वादियों और सुहाना मौसम आपका दिल जीत लेंगे और वहा से आपके वापस आने का भी मन नहीं करेगा। आप यहां पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। वही लाचुंग नदी का सुंदर नजारा भी आपको मोहित कर देगा। यहां का यहां के लोकल जीवन का मजा लेने के लिए आप होमस्टे का ऑप्शन चुन सकते हैं जोआपके गेटअवे को मजेदार बना देगा।
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश में डलहौजी से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खज्जियार की सुंदरता को शब्दों में बताना काफी मुश्किल है। इस जगह को भारत के मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां के दिल लुभाने वाले नजरों के अलावा, घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप कुछ नहीं करना चाहते हैं और सिर्फ प्रकृति की सुंदरता में खोना चाहते हैं तो भी खजुराहो आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।
तीर्थन घाटी
हिमाचल प्रदेश में स्थित तीर्थन घाटी की सुंदरता की जितनी तारीफ की जाये कम ही महसूस होती है। इस जगह पर आप अपने दोस्त या फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने आ सकते हैं। यहां की सुंदर नजारों को देखकर आपका दिल चाहेगा कि आप शहर छोड़कर यही बस जाए । यहां आप रिवर क्रॉसिंग ,,हाइकिंग और कैंपिंग जैसी मजेदार एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं जो आपकी ट्रिप को एडवेंचर से भर देंगे।साथ ही आप चाहे तो ग्रेट हिमालय नेशनल पार्क घूम सकते हैं।