जयपुर के इस किले को कई सालो तक नहीं बनने दिया था भूतों ने ,आज है पूरी दुनिया में मशहूर

Saroj kanwar
4 Min Read

अनेकता में एकता का देश भर दुनिया भर में विविधता के लिए मशहूर है। यहां हर एक राज्य अपने अलग खासियत है जिसे देखने दूर दूर से लोग हमारे देश आते हैं। राजस्थान भारत का ऐसा एक राज्य है जो अपनी रंग बिरंगी संस्कृति और परंपराओं के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। इस राज्य का अपना अलग समृद्ध इतिहास है जिसके सबूत सबूत आज भी राज्य में देखने को मिलते हैं। यहां कई ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है जो अपने समृद्ध इतिहास को दर्शाते हैं।

राजस्थान को किलों और महलो का राज्य भी कहा जाता है। यहां पर कई खूबसूरत किले और महल मौजूद है जिनके दीदार करने दूर-दूर से लोग यहां आते है। राज्य की राजधानी जयपुर में भी ऐसे ही खूबसूरत के लिए और महल मौजूद है जिन्हें देखने की कई लोग यहां आते है। नाहरगढ़ का किला इन्ही किलो में से एक है। जो भारत की सबसे मशहूर किलो में से एक है।

यहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते रहते हैं। आईए जानते हैं इसके लिए का इतिहास और इसे जुड़ी रोचक बातें ।

नाहर गढ़ किले का इतिहास

राजस्थान टूरिज्म की वेबसाइट के मुताबिक ,नाहरगढ़ किला अरावली की पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है। इस किले को सन 1734 में जय सिंह के शासनकाल के दौरान बनवाया गया था और फिर बाद में साल 1868 में इसका विस्तार किया गया। नाहरगढ़ का अर्थ बाघों का निवास होता है। यहां किला खास तौर पर हमलावर दुश्मनों के खिलाफ जयपुर की रक्षा के लिए किया गया था। यहकिला पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र बना है और उसकी खूबसूरती को निहारने देश विदेश से यहां पर लोग आते हैं।

मारे गए युवराज नाहर सिंह के नाम पर इस किले का नाम रखा गया था

पहले इस किले का नाम सुदर्शन गढ़ था ,लेकिन बाद में इसी जगह मारे गए युवराज नाहर सिंह के नाम पर इस किले का नाम रखा गया था। दरअसल युवराज की प्रेत आत्मा चाहती थी कि दुर्ग का नाम उनके नाम पर पड़े। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर ये किला अपनी भूतिया कहानियां के लिए भी मशहूर है।

कहा जाता है कि किले के निर्माण के दौरान ऐसी गतिविधियां होती थी जिसकी वजह से यहां काम करने वाले मजदूर डरकर भाग जाते थे ।दरअसल लोगों को कहना है कि मजदूर इसके लिए में जो भी काम करते थे वह अगले दिन तहस नहस हो जाता था जिससे महल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पता था और मजदूर काफी डर जाते थे।

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी मशहूर है

पर्यटन के अलावा यह किला बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी मशहूर है । यहां पर अभिनेता आमिर खान स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती ‘की शूटिंग हुई है। इसके बाद से ही ये किला काफी मशहूर हो गया था। वही यहां पर सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘shuddh देसी रोमांस के लिए भी शूटिंग कर चुके है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *