किसानो को खेती के लिए कई प्रकार की कृषि यंत्र और मशीनों की आवश्यकता होती है। लेकिन महंगे होने के कारण हर किसान इन आधुनिक कृषि यंत्र में मशीनों की खरीद नहीं कर पाता। विशेष कर छोटे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो इस बात को ध्यान में रखते हैं सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्र मशीनों की खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है ताकि उन्हें सस्ती दर पर कृषि यंत्रों में मशीनों का लाभ मिल सके। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है
इस कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 50% तक सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इसके लिए जनवरी-फरवरी 2024 की राज्य के किसानों के लिए मल्टी क्रोप थ्रेशर ,स्ट्रॉ रीपर ,रिवर्सिबल प्लाऊ के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनकी लॉटरी निकाली जा चुकी है। और वह किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र /कृषि मशीन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इसी के साथ ही ऐसे कई किसान भी है जिनका नाम लॉटरी में नहीं आया है उनकी धरोहर राशि वापस की जा रही है।
किसानो के नाम सब्सिडी की लिस्ट में है वे कृषि यंत्र में मशीनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं
ऐसे में जिनके किसानो के नाम सब्सिडी की लिस्ट में है वे कृषि यंत्र में मशीनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिन किसानों के नाम लिस्ट में नहीं है वह अपनी धरोहर राशि वापस पाने के लिए संपर्क कर सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से चयनित लाभार्थियों की सूची ‘ई कृषि अनुदान पोर्टल ‘पर डाली जा चुकी है। जिन लाभार्थी से अपना नाम दे सकते हैं वही जिनका नाम नहीं है वह जमा कराई गई धरोहर राशि प्राप्त वापस प्राप्त कर सकते हैं। इ -कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर लाभार्थी सूची चेक करने का तरीका इस प्रकार से है।
सबसे पहले एमपी कृषिअभियांत्रिकी संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट पर https://farmer.mpdage.org/Home/Indexजाइए।
यहां लॉटरी परिणाम वाले ऑप्शन के नीचे व्यू नौ पर क्लिक करें।
ऐसा करते ही आपके सामने प्राथमिक सूची के नाम से पेज खुल जाएगा।
यहां आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएगीजैसे- वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जो श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक।
आपको यह सब जानकारी सही से चयन करके भर देनी है।
इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आपके सामने लाभार्थी की सूची खुल जाएगी।
आप इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं यदि आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो इसका मतलब है कि आप कृषि यंत्र अनुदान योजना के लिए चयन नहीं हुआ।
ऐसे व्यक्ति जमा कराई गई राशिविभाग से वापस लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
जिन भारतीयों का नाम कृषि अनुदान नियंत्रण अनुदान सूची में नहीं है वह अपनी धरोहर राशि विभाग से ले सकते हैं।
हालाँकि विभाग की ओर से कई किसानों को धरोहर राशि वापस दी जा चुकी है।
जिन किसानों के लिए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था
लेकिन अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हे धरोहर राशि नहीं मिली है ऐसे किसान रजिस्ट्रेशन नंबर ,यंत्र का नाम ,जिला किसान का नाम ,भुगतान ,दिनांक ,बैंक का नाम ,खाते का विवरण बैंक का नाम ,खाता नंबर ,आईएफएससी कोड ,बैंक स्टेटमेंट आदि जानकारी विभाग द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर देना होगा। इसके बाद जमा कराई गई धरोहर राशि वापस दिए जाने की प्रक्रिया की जाएगी। मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालन है की ओर से मल्टी क्रोप थ्रेशर स्टोरी पर रिवर्सिबल फ्लावर के लिए अलग-अलग तरह राशि मांगी गई थी ताकि किसान या कृषि यंत्रों का लाभ उठा सके। किसान अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल farmer.mpdage.org पर विकसित कर सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों के लिए कृषि यंत्रों के लिए आवेदन किया था वह किसान धरोहर राशि का रिफंड कृषक प्रोफाइल में जाकर ऑनलाइन लेनदेन की स्थिति में देख सकते है ।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी, आफिस काम्पलैक्स, बी. ब्लॉक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल- 462023
कृषि यंत्रों के लिए ई-मेल आईडी – dbtsupport@crispindia.com
फोन नंबर- 0755-4935001
वैकल्पिक नंबर- 0755-4935002