क्या इन छुट्टियों में भूटान घूमने का प्लान बना रहे है तो IRCTC लाया ये टूर पैकेज , यहां जाने इसके बारे में

Saroj kanwar
4 Min Read

क्या आप भी रोज-रोज ऑफिस की भाग दौड़ से तंग आ चुके हैं और कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का मन है तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर प्लान लेकर आया है। दरअसल आईआरसीटीसी समय-समय प्रदेश विदेश घूमने के लिए पैकेज लांच करता रहता है।

इसी क्रम में आईआरसीटीसी ने अपने यात्रियों के लिए भूटान का टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज का नाम ‘भूटान द लैंड ऑफ़ हैप्पीनेस एक्स मुंबई ‘है। यह टूर पैकेज में आपको मुंबई से भूटान के पारी के लिए फ्लाइट बोर्ड कराई जाएगी। फ्लाइट कोलकाता होते हुए भूटान पहुंचती है।

भूटान टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होने वाली है

बता दे दुनियाभर के टूरिस्ट यहां के सुंदर परिदृश्यों , पौराणिक प्राचीन किलो ,रंगीन त्योहारों के स्वादिष्ट खाने का लुत्फ़ उठाने के लिए आते है। आईआरसीटीसी के भूटान टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होने वाली है। इस टूर पैकेज में आप कहां-कहां घूमने वाले हैं कितना खर्च होगा इस बुकिंग कैसे कर सकते हैं। हम आपके यहां पर बताते हैं ।

इतने दिन का है टूर

6 दिनों के इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होगी। 27 मार्च को आप मुंबई से पारो पहुंचेंगे। यहां से आप थिम्पू के लिए रवाना होंगे। थिंपू पहुंचने के बाद फिर आपको रहने के लिए एक होटल में ठहराया जाएगा। इसके बाद रात में आपकी डिनर की व्यवस्था भी होटल में ही करवाई जाएगी।

28 मार्च की सुबह ब्रेकफास्ट के बाद आप स्थानीय दर्शनीय स्थलों को घूम सकेंगे। साथ ही आप थिम्पू के कुछ प्रमुख आकर्षणों को भी देख सकते हैं। लंच के बाद अपनी किराए और जिम्मेदारीपर घूमेंगे। इसके बाद आपको वापस होटल छोड़ दिया जाएगा। रात के खाने की व्यवस्था होटल में ही की जाएगी । इसके बाद आप रात में आपको थिंपू में ही रात गुजारनी है।

29 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेक आउट करेंगे

29 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद होटल से चेक आउट करेंगे । 29 मार्च को आप पुणे का के लिए रवाना होंगे। रास्ते में आप हिमालय श्रृंखला की झलक अनुभव करने के लिए दो चुला भी पॉइंट व्यू पर रुकेंगे। रास्ते में आपको चिमिलखांग मंदिर, पुनाखा द्ज़ोंग और सस्पेंशन ब्रिज घूमने का मौका मिलेगा। शाम को आप पुनाखा पहुंचेंगे। और होटल चेकिंग करेंगे। रात में आपके रुकने की व्यवस्था पुणे में की जाएगी। 30 मार्च को ब्रेकफास्ट के बाद आप पुनाखा में होटल से चेक आउट करके पारो के लिए रवाना होंगे। पारो पहुंचने के बाद आपका लंच की व्यवस्था की जाएगी। लंच के बाद आप पारो का नेशनल म्यूजियम घूमेंगे। इसके बाद रात में आप होटल वापस पहुंचेंगे डिनर करेंगे और रात में डिनर की व्यवस्था होटल में होगी।

एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए आपको 96800 खर्च करने होंगे

IRCTC टूर पैकेज के अनुसार, एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए आपको 96800 खर्च करने होंगे। दो लोगों की बुकिंग के लिए आपके प्रति व्यक्ति 79 800 देने होंगे। वहीं तीन लोगों की बुकिंग की प्रति व्यक्ति 78,200 रूपये लगेंगे। अगर आपके साथ कोई बच्चा यात्रा कर रहा है तो बेड सहित बुकिंग के लिए आपके प्रति बच्चा 75200 खर्च करने होंगे बिना बेड की बुकिंग के लिए आपके प्रति बच्चा 70,700 रुपए खर्च करने होंगे।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *