राजस्थान में लेना कहते है ट्रेवलिंग का मजा तो जाए रायता हिल्स जो देगा एकदम सुकून और शांति

Saroj kanwar
3 Min Read

अगर आपको घूमने- फिरने का शौक है। लेकिन नॉर्मल जगह से हटकर कोई नई और एडवेंचर्स से भरी जगह को एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं तो ऐसी जगहों की भारत में कोई कमी नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही डेस्टिनेशन के सफर पर ले चलेंगे इस जगह का नाम है ‘रायता हिल्स’ जो उदयपुर के गिरवा तहसील में स्थित है। उदयपुर राजस्थान का बहुत ही शानदार शहर है। राजस्थान से जुड़ी किसी भी जगह का जिक्र होने पर किले और महलों का यह ख्याल आता है।

रायता हिल्स में कुछ आपको अलग देखने को मिलेगा

लेकिन रायता हिल्स में कुछ आपको अलग देखने को मिलेगा। यहां बस से प्राकृतिक खूबसूरती आपको मंत्र मुग्ध कर देगी। उदयपुर के छोटे से गांव में बसी यह जगह इस गांव की आबादी केवल 650 है और लगभग डेढ़ सौ घर है। यहां के स्थानीय निवासियों से ज्यादा यहां पर्यटकों से भरी रहती है। चारों और फैली हरियाली खुशनुमा मौसम यहां की सबसे बड़ी खासियत है। वैसे रायता हिल्स सिग्नेचर एरिया भी है यहां की पहाड़ियों और घास के मैदाने को देखकर आपको लगेगा कि आप राजस्थान के किसी जगह आए हैं।

रायता हिल्स का मौसम साल की ज्यादातर महीने ठंडा ही रहता है

हिल स्टेशन पर सूयोदय और सूर्यास्त का नजारा ऐसा होता है जिसे आपके कैमरे में कैद किया बिना नहीं रह पाएंगे। सूर्योदय के समय यहां से पहाड़ों पर किसी ने पीली चादर बिछा दी हो अगर आप शांति और सुकून की तलाश में है तो यह शानदार जगह है। रायता हिल्स का मौसम साल की ज्यादातर महीने ठंडा ही रहता है।

बारिश के मौसम में यहां घूमने की प्लानिंग बेस्ट रहेगी

लेकिन बारिश के मौसम में यहां घूमने की प्लानिंग बेस्ट रहेगी। क्योंकि इस दौरान यहां की वादियां हरियाली की चादर ओढ़ लेती है। नीचे हरा भरा मैदान ,ऊपर नीला आसमान आपको अलग दुनिया का एहसास दिलाएगा। घूमने की बहुत ज्यादा ठिकाने नहीं है। लेकिन फिर भी आप यहां आकर एंजॉय कर सकते हैं। दोस्तों के अलावा यह जगह कपल्स के लिए भी बेस्ट है। अगर आप सोलो ट्रैवलर है तो यहां सोलो ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *