अक्सर लोग बाहर का खाना पसंद करते है।वही भीड़भाड़ वाले बाजार में रेहड़ी पटरी वाले के ठेले पर टूटे हुए सूखे मैगी नूडल्स बेचने के अनोखे तरीके ने सोशल मिडिया यूजर्स के बिच चिंता पैदा कर दी है।वायरल हो रहे वीडियो में विक्रेता को भीड़ के बिच अपने ठेले को धकेलते हुए ,मैगी के कुछ हिस्सों को ट्रस्टमेकर पैकेट के सतह पॉलीथिन बेग में पैक करने से पहले तोलते देखा जा सकता है।
इस वीडियो को इंस्ट्रागाम पर शेयर किया गया है।इस वीडियो में मैगी और पास्ता के खुले पैकेट बेचने के इस अजीब तरीके को भी दिखाया गया है।ऑनलाइन पोस्ट किये जाने के बाद से वीडियो ने सोशल मिडिया यूजर्स के बिच चर्चा शुरू कर दी है।सोशल मिडिया ने कई वर्ग ने ‘एक्सपायर्ड ‘ मैगी बेचे जाने की संभावना बताई .
इंस्ट्राग्राम पोस्ट के केप्शन में लिखा है ,’किस किस को रात के 1 बजे वाली मैगी .किस किस को अपने कॉलेज की केंटीन वाली मैगी .किस किस को पहाड़ो वाली मैगी .किस किस को याद आ गयी ‘.
ऐसे में यह वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इस वीडियो को 42 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है।अधिकतर सोशल मिडिया यूजर्स ने खुले मैगी नूडल्स की आलोचना की है और दावा किया है वे ; एक्सपायर्ड ‘ थे। एक यूजर ने कमेंट में पूछा ,’फैक्ट्री का कचरा ?? या एक्सपायर हो गया’ .एक अन्य ने लिखा धूल का स्वाद मुफ्त है।एक ने कहा यह फैक्ट्री का कचरा है।