सर्दियों में मौसम में नहाना सबसे बड़ा काम लगता है। इसके लिए आजकल हर घर में आपको गीजर का यूज देखने को मिल जाएगा। हालांकि पहले कई लोग नहाने का पानी गर्म करने के लिए रोड का इस्तेमाल करते थे जो कि अब बीते जमाने की बात हो गई है ।
गीजर की तुलना में रॉड में पानी गर्म करने के लिए बिजली की खपत भी ज्यादा होती थी और समय भी ज्यादा लगता था। गैस और बिजली से चलने वाला गीजर इस मामले में काफी किफायती साबित होता है। लेकिन इसमें जरा सी लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने का खतरा भी रहता है साथ ही अगर इसका सही ढंग से इस्तेमाल न किया जाए तो यह आपकी सेहत को कहीं नुकसान पहुंचा सकता है।
आईए जानते हैं कैसे गीजर ऑन करके नहाना आपको बड़ी मुश्किल में डाल सकता है।
जी कहां कई बार इसकी फिटिंग में छोटी-मोटी चूक रहे जाने पर यह खराब हो सकता है जिसके कारण आपको करंट भी लग सकता है।
कई बार इनमें लगे ऑटोमेटिक हीट सेंसर काम करना बंद कर देते हैं तो आपका गीजर फट सकता है।
आप भी अक्सर गीजर चालू करके नहाते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसा करने से इसमें लगी कोल ज्यादा गर्म हो जाती है तो शॉर्ट सर्किट होने की संभावना को बढ़ा देती है।
गीजर ऑन करके तेज गर्म पानी से नहाते हैं तो यह आपकी स्किन के लिए भी बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह आपकी त्वचा को बहुत ड्राई बन सकता है।जिससे खुरदुरा और रूखापन आ सकता है।
गीजर का खोलता हुआ पानी आपके बालों के हेल्थ के लिए भी अच्छा नहीं है। यह आपके बालों को रखा बना कर उनमें डैंड्रफ और ड्राइनेस का बढ़ा सकता है इसलिए सिर्फ और स्वस्थ रहना चाहते हो तो भूल कर भी गीजर ऑन करके नहाने की आदत को अपनी लाइफ स्टाइल का हिस्सा न बनने दे। क्योंकि गीजर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम है जो कभी भी धोखा दे सकती है।