धोनी जहाँ खड़े होते है। आकर्षण वहीं सिमट जाता है । फिर चाहे तो यह मैदान की दुनिया हो ,मैदान के बाहर हो या फिर स्टेडियम के बाहर। सोशल मीडिया आलम यह है की कुछ भी होना होता है तो पहले से ही बाहर आ जाता है और उसे पर चर्चा शुरू हो जाती है। कुछ करते हैं तो हमेशा की तरह उनकी फैसलों की तरह ही रहस्य मई होता है। फिर चाहे उनके संन्यास का तरीका हो या कोई और बात ।
इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी रहा है
अब जबकि इंडियन प्रीमियर लीग का संस्करण शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी रहा है तो धोनी ने फेसबुक पर ऐसा रहस्यमई पोस्ट किया जो देखते ही देखते एक प्लेटफार्म से दूसरे मंच पर जोर शोर से वायरल हो रहा है और उनके फैन्स तरह की चर्चा कर रहे हैं। आईपीएल शुरू होने से पहले ही कप्तानकाफी फिट और छरहरे दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसका सबूत हाल ही में सामने आयी अंबानी परिवार के कार्यक्रम से आयी तस्वीरों से साफ देखने को मिल रहा है।
धोनी के बहुत बड़े प्रशंषक की स्लिम ट्रिम बॉडी देखकर कह रहे हैं कि’ माही’ ने जहां से शुरुआत करी ,वहीं पर खत्म करेंगे। मतलब इनका मानना है कि करियर की शुरुआत में आतिशी बैटिंग करने वाले धोनी इस बार लेकिन अंदाज में इसी महीने शुरू होने जा रहे आईपीएल में जनवरी खेलेंगे । बहरहाल ,धोनी के मैसेज का पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले भी सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उमड़ पड़े है। तरह की चर्चा हो रही है। नया रोल क्या है ,देखने वाली बात होगी।