इस साल होली 14 मार्च शुक्रवार को पड़ रही है जिसमें एक अच्छा लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है। इस दौरान रंगों का त्योहार पूरे भारत में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है। इस अवसर पर फायदा उठाकर अपने शहर से बाहर किसी दूसरी जगह पर जाकर होली मना सकते हैं।
ऋषिकेश
यदि अआप होली के दिनों में शांति और एडवेंचर दोनों खोज रहे है तो ऋषिकेश आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां की योग और ध्यान संबंधी गतिविधियां साथ ही रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग की सुविधा है जिसमे आपको अद्भुत अनुभव मिलेगा।
बरसाना
बरसाना में होली का त्योहार बहुत ही विशेष तरीके से मनाया जाता है। जहां लठमार होली के दौरान महिलाएं पुरुषों पर लाठियों से प्रहार करती है। यहां की होली दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहां की संस्कृति में डूबने का सुनहरा अवसर है।
जिम कार्बेट
जिम कार्बेट नेशनल पार्क हिमालय कीतलहटी में स्थित ,वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल है यहां की जंगल सफारी, रिवर राफ्टिंग और हाइकिंग की गतिविधियां आपके वीकेंड को रोमांचक बना देगी।
गोवा
मार्च का महीना गोवा जाने के लिए मैं बेहतर समय है ,जैसा समुद्र तट पर होली मनाने का अपना ही एक अलग मजा है। गोवा में होली के दौरान विभिन्न कल्चरल इवेंट्स और पार्टिया होती है जो इसे और भी खास बनाती है।