अच्छी पैदावार के लिए किसान को समय-समय पर सिंचाई करनी पड़ती है। लेकिन सिंचाई के लिए किसानों को अगर सभी सुविधाएं न मिले तो किसान पीछे हो जाते हैं और उत्पादन में कमी देखने को मिलती है। इसलिए सरकारकिसानो की मदद करने के लिए डीजल वाटर पंप पर सब्सिडी दे रही है जिससे वह कम खर्चे में सुविधा ले सके और समय पर सिंचाई कर सके। चलिए आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना प्रदेश सरकार की लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी पर डीजल वाटर पंप लगाने का मौका मिल रहा है जिससे खर्चा कम आएगा। आपको बता दें डीजल वाटर पंप लगाने पर करीब 50 से 70% की सब्सिडी किसानों को मिलेगी यहां पर आधा खर्च सरकार उठा रही है जिसमें छोटे एवं सीमांत किसानों को इस योजना में 70 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें 50 प्रतिशत में 10 हजार रु की सब्सिडी मिल जायेगी।
किन किसानों को मिलेगा लाभ
जिन किसानों के पास खेती योग्य जमीन है ।
किसानो की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।
किसान किसी भी अन्य सरकारी योजना से सिंचाई संयंत्र पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त न किया हो।
वह किसान जो छोटे और सीमांत श्रेणी के हो।
आवेदन कैसे करें
उत्तरप्रदेश राज्य सरकार की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है। यहाँ पर डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना का आवेदन फॉर्म मिलेगा। आवेदन करके लिए के लिए किसानों के पास अपना फोटो, आधार कार्ड, आधार लिंक बैंक खाता से लिंक होना चाहिए केवाईसी भी होनी चाहिए, इसके आलावा खेती भूमि विवरण संबंधित दस्तावेज भी होने चाहिए, साथ ही साथ वाटर पंप सेट मशीन खरीदने का पक्का बिल और फोन नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए।