आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन से पहले खिलाड़ियों का रिटेन लिस्ट तैयार करने में सभी टीमों को काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। 31 अक्टूबर अंतिम तारीख है। इसलिए अब रिटेन लिस्ट देने की इसलिए अब धीरे-धीरे रिटर्न लिस्टफ़ाइनल होने लगी है। चेन्नई सुपर किंग्स का बेहद मामला पेचीदा हो गया था क्योंकि धोनी खेलेंगे नहीं इसको खबर नहीं थी ।
लेकिन अब धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2025 के लिए खेलते हुए नजर आएंगी। उन्होंने रिटेन के लिए हामी भर दी। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की डिटेल की लिस्ट सामने आ गई है।
Chennai Super Kings में जडेजा 18 करोड़, ऋतुराज 14 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन लिस्ट सबसे चर्चा में थी। जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी है जिसको लेकर साफ़ हो गया है। क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक CSK रिटेन लिस्ट फाइनल हो चुकी है सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा है जो पहले रिटेन खिलाड़ी है उनको नियम अनुसार 18 करोड़ में रिटर्न किया गया है ,दूसरा रिटेन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड होंगे जिन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया गया है। तीसरा रिटेन खिलाड़ी में मथिसा पथिराना है जिन्हें 11 करोड़ में मिलने वाले है इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स रिटेन में केवल तीन खिलाड़ी रिटेन करेगी बाकी वह सैंटनर को बाहर कर दिए।
धोनी में भी हुए रिटेन, रचिन रविन्द्र को कर सकते है RTM
Chennai Super Kings RTM के तहतरचिन रविंद्र को रिटेन कर सकती है। वही धोनी को लेकर असमंजस बरकरार था। लेकिन रिटेन लिस्ट क्रिकबज के अनुसार , धोनी बटोर अनकैप्ड प्लेयर रिटेन होंगे। इसलिए वह 4 करोड़ में रिटेन होंगे। यह CSK फैंस के लिए सबसे बड़ी खबर है। मतलब साफ़ है धोनी 43 साल के उम्र में एक बार फिर आईपीएल खेलते नजर आयेंगे। पिछले सीजन से ही उनको संन्यास की खबरे उड़ रही थी जिस पर अब ब्रेक लग गया है।