जंगल में मिला 52 किलो सोना और 15 करोड़ का कैश ,देखकर पुलिस वालो के उड़ गए होश ,यहां जाने पूरा माजरा

Saroj kanwar
4 Min Read

भोपाल के जंगल में मिली भारी संपत्ति का रहस्य आखिरकार सुलझता नजर आ रहा है। करीब 10 करोड़ रुपए कैश और 52 किलो सोने की बरामदगी ने पुरे राज्य को हिला दिया था। ताजा जानकारी के अनुसार ,इस संपत्ति का मालिक पुलिसrto RTO विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा है लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमे भारी मात्रा में नगदी ,गहने और संपत्तियों की दस्तावेज मिले हैं।

जंगल में मिली लावारिस कार से खुला मामला

इस पूरे मामले की शुरुआत जंगल में एक सफेद इनोवा कार की बरामदगी से हुयी पुलिस को मेंडोरी-कौशलपुर रोड के जंगल में एक लावारिश कार की सुचना मिल थी जब पुलिस ने कार की तलाशी ली उसमे 7 -8 बैग मिले इन बैग्स में करीब 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए नकद पाए गए।

पुलिस के मुताबिक ,इतनी बड़ी संपत्ति को छुपाने की वजह हाल ही में भोपाल और आसपास चल रही इनकम टैक्स और लोकायुक्त की छापेमारी हो सकती है घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने बताया की कार को जंगल में ठिकाने लगाया गया था। ताकि अधिकारियों की नजर से बचा जा सके।

लोकायुक्त छापेमारी में हुए बड़े खुलासे

लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और अन्य ठिकानों रपर छापेमारी की। इस दौरान वहां से 2.85 करोड़ रुपए नकद, करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने, और कई संपत्तियों के दस्तावेज मिले। इससे पहले यह बात भी सामने आयी थी एक जिस बिल्डर सीएस गौर के नाम पर गाड़ी रजिस्टर है वो सौरभ शर्मा का बिजनेस पार्टनर है।

मुंबई या दुबई में हो सकता है आरोपी

इस बड़े मामले के खुलासे के बादआरोपी सौरभ शर्मा अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया । पुलिस की जानकारी मिली है की सौरभ शर्मा फिलहाल भोपाल से बाहर है उसके परिजनों ने बताया की मुंबई में है ,लेकिन कुछ अन्य सूत्रों ने उसके दुबई भाग जाने आशंका जताई है।
लोकायुक्त पुलिस अब ये पता लगाने के में जुटी है कि सौरभ के कितने बैंक के लॉकर है और उसने अपनी संपत्ति का किन-किन जगहों पर छुपा कर रखा है इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प बात ये है रही यह लोकायुक्त की छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा और उसके साथियों ने बड़ी चालाकी से सोना और कैश को जंगल में ठिकाने लगा दिया था। इनोवा कार जिसमें यह संपत्ति पायी गयी पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से छिपाई गयी थी।

पुलिस को इस कर के बारे में सूचना मिली तो अधिकारी रात करीब 2:00 बजे 100 से अधिक पुलिस कर्मी की टीम में जंगल में छानबीन कार को बरामद किया। कार के शीशे तोड़कर बैग्स को बाहर निकाला गया उसमे रखी संपत्ति को जप्त किया गया।

जांच के दौरान बैग्स से जो सोना बरामद हुआ उसका वजन 52 किलो था इसकी कीमत करीब 40 करोड रुपए आँकी गयी है । वहीं, नकदी की कुल राशि लगभग 9.86 करोड़ रुपए थी। इस संपत्ति का कुल मूल्य 50 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।

भोपाल में भ्रष्टाचार का बढ़ता मामला


भोपाल और उसके आसपास हाल के दिनों में भ्रष्टाचार और काले धन के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। यह मामला भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सौरभ शर्मा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए यह संपत्ति अर्जित की है। लोकायुक्त की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस संपत्ति को अर्जित करने में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *