पिछले एक डेढ़ साल से भारत में 5G नेटवर्क काफी तेजी से विस्तार पा रहा है। 4G टेक्नोलॉजी पुरानी हो रही है । हालांकि बहुत से स्मार्टफोन यूजर अभी भी 4G पर ही है। रिलायंस जिओ ने भारत के बड़े पैमाने में 5G सेवाओं को पहुंचा दिया। एयरटेल ने भी तेजी से यूजर्स को 5G पर ला रही है। बीएसएनएल यूजर अभी तक 4GB एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं। 5G नेटवर्क पर इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले काफी अधिक है। परंतु क्या आप जानते हैं कौन सा नेटवर्क फोन की बैटरी को अधिक कंज्यूम करता है। 4G या 5G ? बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे ।
5G नेटवर्क सर्च करने में काफी पावर इस्तेमाल कर लेते हैं
इंटरनेट की स्पीड जांचने के लिए अमेरिकी कंपनी ‘ऊकला’ ने एक स्टडी की है जिसके मुताबिक बैटरी के लिहाज से 4 g नेटवर्क बेहतर है। 5 गनेटवर्क ज्यादा बैटरी कंज्यूम करता है। अमेरिकी कम्पनी अभी यही तक सीमित नहीं है। इसके मुताबिक 5G नेटवर्क पर वाले फोन 6 से 11% तक ज्यादा बैटरी खाते हैं।
यह अध्ययन बताता है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 एक ऐसा प्रोसीजर है जिस पर चलने वाली 5G फोन कम बिजली का कंजप्शन करते हैं। ट्रायल में पता चला कि यह चिप जब 5G नेटवर्क पड़ती है तो मोबाइल पावर का 31% जबकि 4G पर 25% पावर कंज्यूम करती है। दूसरी सभी चिप 4G पर भी ज्यादा बैटरी खाती है कारण है कि हर जगह 5G उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सर्च करने में काफी पावर इस्तेमाल कर लेते हैं।
यदि हर जगह स्पीड 5G नेटवर्क हो तो फिर पावर का कंजप्शन में ज्यादा फर्क नहीं दिखेगा। यदि आप चाहते हैं कि आपका फोन 5G पर चलते हुए भी कम बैटरी खाये तो आपको कुछ टिप्स देते हैं।
नेटवर्क को स्विच करके 4G पर ले जाएं
यदि आपका 5G की जरूरत नहीं है तो आप नेटवर्क को स्विच करके 4G पर ले जाएं। यकीनन आपकी बैटरी लाइफ को बढ़ा देगा।
5G फोन का एडवांस तो होते हैं और उनकी स्क्रीन पुराने फोंस के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होती है। ऐसे में स्क्रीन को ऑटो एडजस्ट होने की बजाय स्थिर रखे। जब जरूरत हो पड़े तब मेनुअली बदल ले।
यदि रिंग के वक्त आपका फोन वाइब्रेट होता है तो आप सेटिंग बदलकर वाइब्रेशन को बंद कर सकते हैं। रिंग के मुकाबले वाइब्रेशन में ज्यादा बैटरी इस्तेमाल होती है। क्योंकि 5G नेटवर्क में इंटरनेट अच्छी स्पीड पर चलता है तो बैकग्राउंड में चाहिए कई एप्स अपने आप चलती रहती है कोशिश करें की जिन एप्स की जरूरत नहीं है उन्हें तुरंत क्लियर कर दे।