18 साल के युवक ने पढ़ाई करते -करते कर रहे है मुर्गी पालन से 12 से 18 लाख तक की कमाई ,यहां जाने कौनसी नस्ल का करते है पालन

Saroj kanwar
4 Min Read

मुर्गी पालन कमाई का एक अच्छा विकल्प कैसे हुआ है जो मुर्गी पालन करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। चलिए युवा की सफलता की कहानी जानते है। जिस युवा मुर्गी पालक की बात कर रहे हैं वो सिर्फ 18 वर्ष का है और मुर्गी पालन करके 12 लख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं। वह बताते हैं कि 5 सालों से मुर्गी पालन कर रहे उनका नाम अरविंद है और अलवर के रहने वाले हैं। मुर्गी पालन का उन्होंने बेहतर तरीका अपनाया जिससे लागत भी कम हो जाती है और मुर्गी पालन के साथ-साथ पढ़ाई भी करते हैं और वेटरिनरी में उन्होंने एडमिशन लिया हुआ है।

बता दे की शुरुआत में उन्होंने पापा से मदद ली थी क्योंकि अभी उनकी उम्र 18 साल है 5 साल पहले से मुर्गी पालन कर रहे क्योंकि उन्हें उसकी शोक भी था। चलिए जानते है वह मुर्गी पालन कैसे करें।

खुले में मुर्गी पालन

अरविंद जी खुले मुर्गी पालन करते हैं जिससे चारे आदि का खर्चा कम हो जाता है। साफ-सफाई भी बहुत नहीं करनी पड़ती। सुबह 6:00 अपने बगीचे में खोल देते हैं शाम के 6:00 बंद कर देते हैं जिसे वह पूरे दिन चारा लेती है। इसके अलावा वो उन्हें खाने में बाजार भी देते है। 50 किलो बाजरे के दाने छिड़क देते हैं। क्योंकि बड़े पैमाने पर मुर्गी का पालन करते हैं। इसके अलावा सब्जी मंडी से वह सब्जियां जो की दुकानदार फेंक देते हैं उन्होंने उठाकर अपनी मुर्गियों को खिला देते है जैसे कि सब्जियों के छिलके या बची हुई सब्जी।

खुले में मुर्गी पालन करते हैं जिसके लिए उन्हें घर के चारों तरफ जाली लगाया हुआ जो की बारीक जाली है जिससे किसी भी तरह के अंदर जानवर नहीं आ जाते जाली 8 फीट ऊंची है जिस कुत्ते वगैरा भी अंदर नहीं आते चलिए जानते कौन सी नस्ल की मुर्गी का पालन करते हैं।

सोनाली नस्ल की मुर्गीका पालन

वह सोनाली मुर्गी की नस्ल का पालन करते हैं य यह मुर्गी बढ़िया मुर्गी होती हैं। इसके मुर्गे की भी अच्छी कीमत मिलती है। साथ ही अंडे देने में भी बढ़िया है। इन मुर्गियों के अंडे से वह अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।

मुर्गी पालन में कमाई


सोनाली मुर्गी का पालन कमाई का अच्छा विकल्प है। एक बैच से 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। शुरुआत में उन्होंने 2000 केबैच लिए में उसके बाद तीन और इस पर बार चार हजार का बैच लाने वाले है उन्होंने बताया कि 3000 के बैच से चार से पांच लाख रुपए की कमाई होगी। एक अंडे कीमत की बात करते 20 से 25 रूपये से मिलती है थोक में 18 से 19 रुपए का अंडा जाता है। आसपास के बाजार के अलावा दिल्ली जयपुर में वह अंडों की बिक्री कर देते हैं। इस तरह आप देख सकते है मुर्गीपालन अतिरिक्त व्यवसाय की तरह भी कर सकते है।।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *