WTC 2025 Final के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, बॉर्डर-गावस्कर खेल रहे इन 5 खिलाड़ियों का बाहर होना तय!

Saroj kanwar
2 Min Read

इस वक्त भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है जिसके लिए अजित अगरकर ने युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लेकिन उनका यह पूरा फैसला पूरी तरह से उन पर उल्टा पड़ गया। क्योंकि अगले साल जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है उसके लिहाज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी ज्यादा अहम थी। भारत में पांच में से चार मैच में हासिल की तभी जाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कट सकता है। यही वजह है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट के बाहर रखा जाएगा।

मोहम्मद शमी की वापसी के बाद हर्षित राणा के बाहर बैठना पड़ सकता है

हम जिन पांच खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उसमें सरफराज खान ,प्रसिद्ध कृष्णा ,रविचंद्र अश्विन ,हर्षित राणा और अभिमन्यु ईश्वरन शामिल है। इन खिलाड़ियों को भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह मिली है लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से इनका पत्ता कटना तय हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी जो बचे हुए चेस्ट मुकाबला उसमें भी इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है क्योंकि मोहम्मद शमी की वापसी के बाद हर्षित राणा के बाहर बैठना पड़ सकता है ।

वहीं निजी कारणों से पहले टेस्ट में शामिल नहीं हुए रोहित शर्मा की वापसी के बाद अभिमन्यु ईश्वरन का बहार होना होना तय है। इसके अलावा सरफराज खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन के लिए भी ऐसी ही स्थिति बनती नजर आ रही है।

WTC 2025 फाइनल के लिए भारत का संभावित स्क्वाड


रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *