राम मंदिर सजा सोने के दरवाजो से ,तस्वीर देख गदगद हुए भक्त

Saroj kanwar
2 Min Read

अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर की शोभा सोने के दरवाजे बढ़ा रहे हैं। राम मंदिर में अब तक सोने से मधे चार दरवाजा लगा दिए । उनकी तस्वीर भी सामने आई है। राम मंदिर के दरवाजे पर सोने का पत्र चढ़ा हुआ है। सोने के इन दरवाजों पर की गई नक्कासी भी खूब तारीफ़ हो रही है। कहा जा रहा है कि राम मंदिर में आने वाले श्रद्धालु के लिए सोने के लिए दरवाजा आकर्षण का केंद्र होंगे।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरे देश में दिवाली भी मनेगी

बता दे की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान के लिए देशभर से 108 संत महंत बुलाए गए हैं। यह संत महंत वृंदावन ,नासिक जम्मू कश्मीर ,नेपाल, काशी और प्रयागराज से आए हैं। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूरे देश में दिवाली भी मनेगी। इसकी भी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या में तमाम तैयारियां की चर्चा हो रही है।

22 जनवरी को पूरा अयोध्या वैदिक मित्रों के उच्चारण से गूंजता सुनाई देगा

अयोध्या में 22 जनवरी को पूरा अयोध्या वैदिक मित्रों के उच्चारण से गूंजता सुनाई देगा ,अयोध्या के वेद विद्यालय में छात्रों को सामवेद और आयुर्वेद के वैदिक मंत्रो का उच्चारण करवाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के व्यक्ति तमाम बच्चे भी वेद उच्चारण करते हुए नजर आएंगे। अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने मीडिया को बताया कि ,लगभग 11000 अतिरिक्त सुरक्षा बल अयोध्या में तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा एजेंसी की नजर जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी। इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कमांड कंट्रोल सिस्टम तैयार किए गए हैं। आने जाने वालों की फिजिकल चेकिंग के अलावा उच्च स्तरीय सुरक्षा तकनीक का भी इस्तेमाल होगा। मकर संक्रांति को लेकर भी तैयारी अयोध्या की सुरक्षा प्लान में स्थानीय लोगों की सहभागिता का अहम रोल होगा।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *