भारतीय बाजार में काइनेटिक लूना फिर करेगी एंट्री,110 km की रेंज,500 रुपए से शुरू बुकिंग

Saroj kanwar
2 Min Read

काइनेटिक का लूना मोपेड एक बार फिर इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा।इस बार काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक अंदाज में पेश की जाएगी।कंपनी ने 26 जनवरी से ई लूना की बुकिंग शुरू कर दी है।कंपनी ने पिछले साल जून में लूना के इलेक्ट्रिक वर्जन में आने की घोषणा की थी।इच्छुक ग्राहक काइनेटिक ई लूना को 500 रुपए की राशि में कंपनी की आधारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते है।कंपनी इसे फरवरी 2024 में पेश कर सकती है।काइनेटिक लूना का उत्पादन साल 2000 में बंद किया गाय था।यह मोपेड एक समय इतना लोकप्रिय थी की कंपनी इसकी हर दिन 2,000 यूनिट्स बेच रही थी।अपने पुरे जीवनकाल में लूना 50 लाख यूनिट्स बिक गई थी।इसमें मोपेड मार्केट में अपनी 95 % हिस्सेदारी बना ली थी।

110 कम होगी रेंज

खबरों के अनुसार काइनेटिक ई लूना की रेंज 110 कम हो सकती है।कंपनी ने इसमें २ कवह की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया है जिसे फूल चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लगता है।इसमें ब्लड्स इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है।मोपेड का इलेक्ट्रिक मोटर 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

आधुनिक फीचर्स से होगी लेस

डिजाइन की बात करे तो इसका लुक पहने वाले पेट्रोल मॉडल के जैसा दीखता है,लेकिन यह मोडम फीचर्स से लेस होगी।खबरों के अनुसार इसमें डिजिटल ई लूना का वजन सिर्फ 96 किलोग्राम है।लूना इलेक्ट्रिक को मलबेरी रेड और ब्लू जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। .

कमर्शियल पर्पज के लिए भी होगी उपलब्ध

काइनेटिक ई लूना सामान्य ग्राहक को खरीद सकेंगे।यह कमर्शियल पर्पज के लिए भी बेचीं जाएगी।यानि इसका प्रयोग डिलीवरी और कारो व्हीकल के तोर पर किया जाएगा।इसके रियर सीट को हटाकर कार्गो व्हीकल में कन्वर्ट किया जा सकता है।इसकी सीट हाइट 760 एनएम है ,जिससे की इसपर छोटी हाइट वाले भी आराम से बेथ सकेंगे।इसके आगे और पीछे ट्यूब टायर का प्रयोग किया गया है।इसकी लोड केपेसिटी 150 kg की होगी।ई लूना की कीमत 70 – 75 हजार रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *