अगर आप बच्चों को ध्यान में रखते हुए लंबी अवधि के लिए वित्तीय प्लानिंग करने की सोच रहे हैं और अपने निवेश पर 100 फीसदी सुरक्षा चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता आपके लिए सबसे बेहतर हो सकती है। यह एक ऐसी स्मॉल सेविंग्स स्कीम है, जिसमें आप जो भी कुल निवेश करेंगे, आपको मैच्योरिटी पर उसका 3 गुना मिलने की गारंटी है।
15 लाख के निवेश पर मिलेगा 30 लाख रुपए ब्याज
सुकन्या समृद्धि खाता की मैच्योरिटी 21 साल है। लेकिन खास बात है कि इसमें आपको 15 साल तक निवेश करना है जबकि अगले 6 साल यानी मैच्योरिटी तक क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज मिलता रहेगा।
इस सुकन्या समृद्धि खाता के में एक वित्त वर्ष में सालाना अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं जबकि न्यूनतम 250 रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम में फिलहाल 8.2 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है। योजना के तहत दो बेटियों के लिए अलग-अलग खाते खुलवाए जा सकते हैं। जुड़वा होने पर दो उससे ज्यादा खाते खुलवाए जा सकते हैं।
मान लीजिए आपकी बेटी 5 साल की और अपने अपने उसके नाम से 2000 का 24 में खाता खुलवाया है ऐसे में यह खाता 2045 मेच्योर हो जाएगा जब आपकी बेटी 25 साल की हो जाएगी।
15 लाख के निवेश पर मिलेगा 30 लाख रुपए ब्याज
मान लीजिए आपने इस योजना में हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने की योजना बनाई है। अगर आपने 2024 में खाता खुलवाया है तो…
SSY खाता खोलने का वर्ष: 2024
खाता परिपक्वता का वर्ष: 2045
SSY में ब्याज दर: 8.2 प्रतिशत प्रति वर्ष
मासिक निवेश: 10,000 रुपये
वार्षिक निवेश: 1,20,000 रुपये
15 वर्षों में निवेश: 18,00,000 रुपये
21 वर्षों में परिपक्वता पर कुल राशि: 55,42,062 रुपये
ब्याज लाभ: 37,42,062 रुपये (200% से अधिक)