जब धोनी ने दे दी अपनी लिटिल फैन को अपनी छक्के लगाई हुयी बॉल तो लोग करने लगे तारीफों पर तारीफ

Saroj kanwar
2 Min Read

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में धोनी ने जो करिश्मा किया उसे फैंस को यादों में सागर में घुटने लगाने का मौका दिया। आपको बता दें की धोनी ने हार्दिक पांडे के खिलाफ चार गेंद खेली लगातार तीन छक्के लगाते हुए कुल 20 रन बनाए। वानखेड़े में मौजूद हर एक दर्शक एक बार फिर 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की यादो में खो गए आपको बता दें की जहां एक और धोनी लगातार तीन छक्के लगाकर फैंस का दिल लूट लिया।

तूफानी पारी खेलने के बाद धोनी ने एक नन्ही फैंस का भी दिल लिया

वहीं तूफानी पारी खेलने के बाद धोनी ने एक नन्ही फैंस का भी दिल लिया। दरअसल 20 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद धोनी पेवेलियन की ओर जा रहे थे। ऐसे में ड्रेसिंग रूम की सीढ़िया पर चढ़ते समय धोनी ने मैच की बॉल एक बच्चे को गिफ्ट करती है। सोशल मीडिया पर तस्वीर काफी वायरल हो रही है। फैन्स धोनी की दरियादिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। धोनी कभी भी ऐसा नहीं करते हैं। लेकिननन्ही फैन को देखकर माही का दिल भी पिघल गया। उन्होंने मैच की बॉल बच्चे को दे दी।

आपको बता दें कि मैच में मुंबई को सीएसके ने 20 रन से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की। मैच में गेंदबाज पथि राणा ने गजब की गेंदबाजी की ओर चार विकेट लिए। पथिराना की प्लेयर ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया। मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और 206 रन बनाए थे। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 186 रन ही बना स्की। रोहित शर्मा ने 105 रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिल पाए।

रोहित ने अपनी पारी में 11 चुवे और पांच छक्के लगाए थे। आईपीएल में रोहित का ये दूसरा शतक है। इस जीतके साथ ही सीएसटी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है वही हार के बाद मुंबई आठवे नंबर पर बनी हुई है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *