क्या आप भविष्य के लिए संपत्ति बनाना चाहते हैं तो आपके लिए म्यूचुअल फंड की एसआईपी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। अगर लंबी अवधि के लिए SIP में निवेश किया जाए तो कंपाउंडिंग का बेहतर लाभ उठाया जा सकता है। SIP में दो तरह से निवेश किया जा सकता है जिसमें SIP के जारी निवेश किया जा सकता है। अगर आप कम समय बड़ा फंड बनाना चाहते है तो इसके लिए स्टेप-अप एसआईपी का विकल्प भी काफी काम आता है। .
11000 रुपये की SIP से इतने दिन में बन जाओगे करोड़पति
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप एसआईपी के जरिए 20 साल में एक करोड़ का फंड बनाना चाहते हैं तो आप रेगुलर SIP के साथ स्टेप अपSIP में भी निवेश कर सकते हैं। SIP के जरिए 20 साल की अवधि में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने करीब ₹11000 कीSIP भी करनी होगी। 20 साल तक लगातार निवेश करने पर इतने सालों में कुल निवेश 26 लाख 40 हजार रुपए निवेश हो जाएगा।
जानिए स्टेप अप SIP में कैसे होती है गणना
अगर आपको औसतन 12 फ़ीसदी का रिटर्न मिलता है तो 20 साल में आपका कुल निवेश 26,40,000 रुपये हो जाएगा। अगर आपको औसतन 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 20 साल में आपको कुल 83,50,627 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे । 20 साल बाद आपके पास कुल 1,09,90,627 रुपये का फंड होगा। स्टेप अप SIP को टॉप अप SIP के नाम से भी जानते हैं। इसमें समय-समय पर SIP को टॉप अप करना होता है।
अगर आप ₹5000 की एसआईपी शुरू करते हैं तो हर साल करीब 10 फीसदी टॉप अप करना होता है। अगर आप हर साल टॉप अप करते हैं तो कुछ सालों में बड़ा फंड इक्क्ठा हो सकता है। अगर आप स्टेप अप SIP में 5,100 से निवेश शुरू करते हैं तो आपको हर साल 10 फीसदी टॉप अप करना होगा । जिससे 20 साल में आपका निवेश 35,05,230 रुपये हो जाएगा । जिसमें 66,38,015 रुपये ब्याज के तौर पर मिलते हैं । जिसके बाद एसआईपी में 20 साल में आपके पास कुल 1,01,43,245 रुपए का फंड होगा।