रिटायरमेंट के बाद भी कमाई जारी रखने के लिए जरूरी है की आप नौकरी के साथ-साथ निवेश भी करें। रिटायरमेंट के बाद बाद फंड जमा करने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड बहुत अच्छा विकल्प है यह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। पीएफ में निवेश आप भी बड़ा फंड जमा कर सकते हैं जहां एक तरफ यह स्कीम 7.1 फीसदी का ऊंचा ब्याज देती है, वहीं दूसरी तरफ इस स्कीम में ब्याज की गणना कंपाउंड यानी चक्रवृद्धि ब्याज में होती है। इसका मतलब है कि निवेश की रकम के साथ-साथ ब्याज पर ब्याज मिलता है।
आपको बता दें की पीपीएफ स्कीम के जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं । हम आपको बता दे की अगर आप लगातार 15 साल तक निवेश करते हैं तो कितना फंड तैयार होता है।
₹500 का मासिक निवेश
अगर आप PF में ₹500 वार्षिक निवेश करते हैं तो आप सालाना ₹6000 निवेश करते है। इसका मतलब यह 15 साल में आपको ₹90000 निवेश किये है। इस निवेश पर आपको कुल 1,56,728.37 रूपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह 15 साल बाद आप 1,62,728 का फंड तैयार हो जाएगा।
1000 रुपए के निवेश पर मिलेंगे 3,25,457 रूपये
अगर आप हर महीने पीएफ में हजार रुपए का निवेश करते हैं तो आपको सालाना ₹12000 का निवेश करेंगे। इसी तरह अपने 15 साल में कुल 1 लाख 80 हजार रुपए का निवेश किया आपको निवेश पर 3,13,456.74 का ब्याज मिलेगा। ब्याज के साथ 15 साल बाद पीएफ फंड में ₹3,25,457 रुपए होंगे।
₹2000 की मासिक निवेश
₹2000 की मासिक निवेश के हिसाब से आप एक साल में ₹24000 निवेश कर करते हैं 15 साल में आपको 3 लाख 60000 रुपए का निवेश होगा। इस निवेश पर आपको 15 साल में 6,26,913.48 रुपए का ब्याज मिलेगा। ब्याज के साथ 15 साल बाद पीपीएफ फंड में 3,25,457 रुपये होंगे।Public Provident Fund में
कितना जमा कर सकते हैं आप
पब्लिक प्रोविडेंट फं पोस्ट ऑफिस की एक छोटी बचत योजना है। इस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। एक वित्त वर्ष में पीपीएफ में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। हर वित्त वर्ष में पीपीएफ में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है। PPF योजना की मैच्योरिटी 15 साल की होती है, जिसके बाद आपको ब्याज और मूलधन जोड़कर पूरी रकम मिल जाती है।