हर नौकरी पैसा व्यक्ति चाहता है कि उनकी छोटी-छोटी बचतें बड़े फंड में तब्दील हो जाएं। वित्तीय स्थिति और भविष्य की सुरक्षा के लिए ऐसा निवेश ढूंढना जरूरी है जो न केवल सुरक्षित हो बल्कि उच्च रिटर्न भी दे इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस का पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक शानदार विकल्प है। PPF एक दीर्घकालिक निवेश योजना है जो कंपाउंड इंटरेस्ट की शक्ति का उपयोग करते हुए आपको करोड़पति बनने में मदद कर सकती है।
पीपीएफ खाता, शुरुआत मात्र 500 रुपये से
PPF खाताखोलने के लिए आपको केवल 500 रूपये की आवश्यकता होती है। अधिकतम आप इसमें हर साल डेढ़ लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। अगर आप हर महीने ₹12500 निवेश करते हैं तो 15 साल के बाद आप लगभग 40.68 लाख रुपए मिलते हैं लेकिन यही निवेश अगर 25 साल तक जारी रखा जाए तो 1.2 करोड रुपए तक का फंड तैयार कर सकता है। यह राशि 7.1% की मौजूदा ब्याज दर और कंपाउंडिंग इफेक्ट के जरिये संभव होती है।
नियमित सुरक्षित बचत की आदत विकसित करना कहते है
PPF का असली फायदा कंपाउंड इंटरेस्ट से मिलता है। 25 साल की निवेश पर आप कल 37 पॉइंट 50 लाख रुपए जमा करेंगे। इस पर आपको 65% लाख रुपए का ब्याज मिलेगा। इस प्रकार मैच्योरिटी पर आपको कुल फंड 1.2 करोड रुपए हो जाएगा। योजना उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो नियमित सुरक्षित बचत की आदत विकसित करना कहते है।
ppf खाते की खासियत यह है कि जिसमें जमा किया गया पैसा शुरू के 5 साल तक निकाला नहीं जा सकता 5 साल बाद फॉर्म 2 भरकर आंशिक निकासी की जा सकती है। हालाँकि अगर आपके खाते को 15 साल से पहले बंद करते हैं तो 1% जुर्माना देना पड़ता है । अगर आपने बच्चों की भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो PPF खाता ही बेहतरीनविकल्प है। आप अपने बच्चों के नाम पर खोल सकते है। हालांकि यह खाता हिंदू अभिभाजित परिवार के नाम पर नहीं खोला जा सकता। आप अपना खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस बैंक अकाउंट में खुलवा सकते हैं। प्रक्रिया सरल और सुरक्षित है। इसके लिए आधार कार्ड , पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान्य दस्तावेजों की जरूरत है।