World’s Smallest Snake: ये है दुनिया का सबसे छोटा सांप, 1889 में दिखा था पहली बार 

Saroj kanwar
2 Min Read

Barbados Threadsnake Facts : दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें है जो सबसे छोटी और दुनिया की सबसे बड़ी चीज हो सकती है. दुनिया में कई अनोखे जानवर भी पाए जाते है, जो एक समय में कभी गायब हो गए थे. आज हम आपको दुनिया का सबसे छोटे जानवर के बारे में बता रहे है.

हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे छोटे सांप बारबाडोस थ्रेडस्नेक (Barbados threadsnake) के बारे में. इस सांप की लंबाई सिर्फ 10 सेंटीमीटर है. ये सांप एक स्पेगेटी की पतली डोरी जितना पतला होता है.बारबाडोस थ्रेडस्नेक को पहली बार 1889 में देखा गया था.

यह सांप कभी 4,800 ऐसी प्रजातियों में शामिल था, जिन्हें विज्ञान की दुनिया में गायब माना गया था. 2000 के दशक के बाद इस सांप को किसी ने नहीं देखा. बारबाडोस थ्रेडस्नेक सांप को 20 साल बाद फिर से देखा गया है.

ये सांप मार्च में  केंद्रीय क्षेत्र में पर्यावरण मंत्रालय और संरक्षण संगठन री-वाइल्ड (Rewild) की टीम को एक चट्टान के नीचे मिला था. बताया जा रहा है कि बारबाडोस थ्रेडस्नेक यौन प्रजनन करता है और मादा सांप एक बार में केवल एक अंडा देती है, जो सरीसृपों की दुनिया में काफी दुर्लभ होता है.

इन सांप के लिए प्राकृतिक जंगलों की जरूरत है, इसलिए हमें बारबाडोस के जंगलों को बचाना चाहिए. बारबाडोस थ्रेडस्नेक अत्यंत छोटा, दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *