महिला करना चाहती थी हाथी से दोस्ती लेकिन हाथी को आ गया गुस्सा ,कर दिया ये काम ,वीडियो देख ठनका लोगो का माथा

Saroj kanwar
3 Min Read

सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़े जानकारी वीडियो अक्सर क्यूट और हंसने वाली हरकतों और सामने आती है यह वीडियो यूजर्स के दिल को बहलाते हैं। वही हाथियों के अटैक करने वाली वीडियो को देख लोगों की रूह काँप जाती है। ऐसा ही एक डरावना वीडियो सामने है जिसमें भोले भाले माने जाने वाले हाथी को हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो जाने की घटना सिलसिलेवार के तौर पर दिख रही है।

वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को सदमे में डाल दिया है

इस वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों को सदमे में डाल दिया है। अक्सर शांत रहने वाले हाथी कभी-कभी डरावनी भी हो सकते हैं। टूरिस्ट वाली कारों का पीछा करने से लेकर शिकारी के डरने वाले हाथियों की डरावनी रूप देखने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सामने आते रहते हैं। एक हाथी द्वारा एक महिला को धक्का देने का ऐसा ही वीडियो X पर वायरल है जिसमें खाना खिलाने की कोशिश के दौरान हाथी ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

महिला एक हाथी से दोस्ती करने की कोशिश कर रही है

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक हाथी से दोस्ती करने की कोशिश कर रही है। जब हाथी अपना भोजन खाने में बिजी होता है तो वो उसके करीब चली जाती है कुछ ही सेकंड के बाद गुस्साए हाथी ने महिला पर हमला कर दिया जिसे अचानक से महिला हवा में उछल गई। वीडियो कोनॉन-एस्थेटिक थिंग्स नाम के यूजर द्वारा X पर पोस्ट किया है।

इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर लोगों सकते में डाल दिया। एक यूजर ने लिखा , जानवरों को अकेला छोड़ दो ,दूसरे ने लिखा ,जब हाथी की पूछ हिल रही है तो उसके करीब ना जाए उसे खतरा महसूस होता है । पिछले तीन हफ्तों में केरल में हाथियों की हमले में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,सबसे हालिया घटना में जंगली वायनाड क्षेत्र में पुलपल्ली शहर में शुक्रवार को हाथियों के झुण्ड ने 52 साल के टूरिस्ट गाइड पर जानलेवा हमला कर दिया । हालाँकि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को उम्मीद है की सेंकडो नए कैमरे और गहन पेट्रोलिंग से खतरनाक समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *