इंटरनेट के जमाने में जिंदगी बहुत आसान हो गई है मोबाइल के जरिये हम घर बैठे अपने मनपसंद चीजे ऑर्डर कर देते है। एक महिला ने भूख लगने पर फूड डिलीवरी एप के जरिए पनीरसेंडविच ऑर्डर किया। मगर रेस्टोरेंट ने महिला को चिकन सैंडविच दे दिया। महिला ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी और उसकी और 50 लाख रुपए का मुआवजा के रूप में मांगी है।
सेंडविच में चीकन मौजूद था
यह मामला गुजरात के अहमदाबाद का है। निराली नाम की एक महिला ने 3 मई को अपने ऑफिस से पनीर सैंडविच आर्डर किया था। मगर निराली को रेस्टोरेंट ने चिकन सैंडविच का आर्डर कर दिया। निराली पूरी तरह शाकाहारी है। उसने बताया कि पहले उसे लगा कि पनीर इतना सख्त क्यों है बाद में उसने सोचा कि सोया होगा। मगर सेंडविच में चीकन मौजूद था।
निराली ने बताया की पूरी जिंदगी उसने नॉनवेज नहीं खाया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार , निराली ने बताया की पूरी जिंदगी उसने नॉनवेज नहीं खाया। उसने अहमदाबाद नगर निगम में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी शिकायत की । शिकायत के बाद फूड डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट पर ₹5000 का जुरमाना लगाया। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार ,निराली ने बताया कि ₹5000 काफी नहीं है। उसने कहा कि मैं कंज्यूमर कोर्ट से इसकी शिकायत करुंगी । उसने 50 लाख रुपए का मुआवजा मांगा है कि उसने कहा कि मैं इससे अधिक भी मांग सकती थी मगर यह सही होता ?उसने कहा ,रेस्टोरेंट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ।