सितंबर माह में एक नई कार कंपनी का भारत आगाज दो कार लॉन्च के साथ होना है। इसके अलावा हार्ले डेविडसन की नई बाइक भी आप देख पाएंगे। वॉल्वो की रिसाइकल्ड मटेरियल से बनी ईवी को भी इसी महीने आना है।
विन्फास्ट वीएफ 6 और वीएफ7
वियतनाम की कंपनी किन्फास्ट भारत में अपने पहले मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। आज कंपनी बीएफ और वीएफ ई-एसयूवी को पेश करेगी। ये दोनों गाड़ियां तमिलनाडु वाले नए असेंबली प्लांट में तैयार की जा रही हैं। बीएफ6 मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जिसकी कीमत 20 से 25 लाख रुपए के बीच रहेगी। वीएफा की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के बीच होगी। इस मॉडल में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी कंपनी देगी। इनकी बुकिंग 15 जुलाई से शुरू हो चुकी हैं।
440 सीसी की नई हार्ले
हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में ही हार्ले डेविडसन एक्स440 पर बेस्ड नई बाइक लॉन्च करने जा रहा है। दरअसल, हीरो और हाले ने मिलकर भारतीय बाजार के लिए एक्स 440 विकसित की थी, जिसके बाद होरो ने मैवरिक 440 लॉन्च की। लेकिन इन गाड़ियों की उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हो सकी। डीलरों ने इनकी बुकिंग भी रोक दी है। ऐसे में कंपनी का भरोसा अब हालें डेविडसन बांड पर है। यह नाम अलग-अलग बाजारों में ज्यादा लोकप्रिय और आकर्षक माना जाता है। इस कारण नई 440 सीसी बाइक हार्ले डेविडसन के नाम से उतारी जाएगी।
वोल्वो ईएक्स 30 पूरी इलेक्ट्रिक कार
वोल्वो ईएक्स 30 भारत में कंपनी की पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होगी। कीमत लगभग 50 लाख रुपए होगी, जिससे यह बीएमडब्लू आईएक्स और बीवायडी सीलायन 7 से मुकाबला करेगी। इसका निर्माण ज्यादातर रीसाइकल किए गए मटीरियल से किया गया है। यहां आपको जरा भी लेदर देखने को नहीं मिलेगा। इंटीरियर का आकर्षण 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन होगा।