क्या धोनी नहीं खेलेंगे 2025 का IPL ,नीलामी में विकेटकीपर को लेकर आ रही है बड़ी खबर

Saroj kanwar
2 Min Read

आईपीएल 2025 में अब तक बीसीसीआई ने रिटेंशन नियम पर फैसला तो ले लिया है पर अभी एलान होना बाकी है। इसी तरह पांच खिलाड़ी रिटर्न किए जाएंगे। वहीं चेन्नई आईपीएल 2025 से पहले नवम्बर में मेगा ऑक्शन होना है। इसनीलामी से पहले CSK की चिंता बढ़ चुकी है। दरअसल सीएसके और धोनी किसी को अंदाजा नहीं ,पिछले 2 साल से संन्यास पर खबरे आती है लेकिन वह खेलते हुए दिखाई देते है।

धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने पर चेन्नई को कोई अपडेट ही नहीं दिया

महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल पूरा आईपीएल खेलते हुए नजर आए। वो भी पैर की चोट के साथ । इस बार धोनी पर खबरये है कि ,मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक , धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने पर चेन्नई को कोई अपडेट ही नहीं दिया। इस साल धोनी पर संशय से बरकरार है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक , फ्रेंचाइजी को अभी तक ना खेलने के लिए कोई रुचि दिखाई और ना ही उन्होंने अभी तक मना किया है।

वह अनकैपड प्लेयर की लिस्ट में होगा

आपको बता दें की फ्रेंचाइजी के सूत्र द्वारा मीडिया में यह खबर है कि जब तक अधिकारिक रूप से रिटेन्शन का नियम आ जाता है तब तक हमारे तब हमारे पास स्पष्ट होगा । बता दे इस साल धोनी की उम्र 43 साल की हो चुकी है। वह 44 साल के अगले जुलाई में हो जायेंगे चेन्नई सुपर किंग्स नीलामी में विकेट कीपर पर बोली जरूरलगाएगी । बता दें, अगर धोनी इस साल खेलने का फैसला लेते है तो नियम के मुताबित जो खिलाड़ी 5 साल से ज्यादा संन्यास लेकर खेलेगा वह अनकैपड प्लेयर की लिस्ट में होगा। जिससे उनकी सैलरी कम हो जाएगी।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *