Hotel Room Clock : होटल रूम में क्यों नही होती घड़ी, कारण भी है बेहद खास

Saroj kanwar
3 Min Read

Hotel Room Clock: अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा, इंटरव्यू या जनरल अवेयरनेस की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बेहद काम का है. हम आपके लिए रोजाना 10 ऐसे सवाल लेकर आते हैं, जो GK (General Knowledge) के लिए अहम हैं और कई बार परीक्षा में पूछे जाते हैं. इसके अलावा ये सवाल किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकते हैं

खालसा पंथ की स्थापना किसने की?


जवाब: गुरु गोविंद सिंह


खालसा पंथ की स्थापना 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने की थी. यह पंथ सिख धर्म का एक महत्वपूर्ण भाग है, जिसका उद्देश्य सच्चे और साहसी अनुयायियों का निर्माण करना था.

भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग किसने किया?


जवाब: महात्मा गांधी
महात्मा गांधी ने भारत में सत्याग्रह आंदोलन का पहला प्रयोग चंपारण (बिहार) आंदोलन में 1917 में किया था
भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी?
जवाब: 1853
भारत की पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से ठाणे के बीच चलाई गई थी.

‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ यह नारा किसने दिया?


जवाब: लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
यह नारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तिलक द्वारा दिया गया एक प्रेरणादायक उद्घोष था.

पूना समझौता किस वर्ष हुआ था?


जवाब: 1932
पूना समझौता 1932 में महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के बीच हुआ था. यह समझौता दलितों के लिए अलग निर्वाचन मंडल की व्यवस्था को लेकर था.
किस मुगल शासक ने ताजमहल बनवाया था?
जवाब: शाहजहां
ताजमहल का निर्माण शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में कराया था. यह स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण है.

नालंदा विश्वविद्यालय का विनाश किसने किया?


जवाब: बख्तियार खिलजी
नालंदा विश्वविद्यालय, जो कि प्राचीन भारत की सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं में से एक था, को बख्तियार खिलजी ने 1193 में नष्ट कर दिया.

NCERT की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


जवाब: 1961
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की स्थापना 1961 में की गई थी, जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है.


नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहां है?


जवाब: अमरकंटक
नर्मदा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के अमरकंटक से होता है, जो विंध्य और सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित है.

होटल रूम में घड़ी क्यों नहीं होती?


जवाब:
अधिकांश होटल अपने कमरों में घड़ी नहीं लगाते ताकि मेहमान समय का ध्यान न रखें और ज्यादा देर तक ठहरें. यह रणनीति होटल के बिजनेस को बढ़ाने में मदद करती है.

GK क्यों जरूरी है?


सामान्य ज्ञान केवल परीक्षाओं में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आपकी बुद्धिमत्ता, संवाद क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता को मजबूत बनाता है. रोजाना 10 सवाल पढ़ने से आपकी जानकारी में लगातार इजाफा होता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *